खराब एयर क्वॉलिटी के कारण 5 नवंबर तक नोएडा-गाजियाबाद के सभी स्कूल रहेंगे बंद


दिवाली के बाद से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण के कारण एयर क्वॉलिटी बहुत खराब की श्रेणी में है। खराब मौसम को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर डीएम ने 4-5 नवंबर के लिए स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। गाजियाबाद के भी सभी स्कूल 2 दिनों के लिए बंद रहेंगे।


प्रदूषण और खराब मौसम को देखते हुए 2 दिनों के लिए नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल बंद करने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है। गौतम बुद्ध नगर डीएम की ओर से आदेश जारी किया गया है। 4 और 5 नवंबर को नोएडा क्षेत्र के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा 12 तक के स्कूल बंद किए जाने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है। आज सुबह भी नोएडा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 667 एक्यूआई रहा, जो गंभीर श्रेणी में आता है।



  • खराब एयर क्वॉलिटी के कारण नोएडा, गाजियाबाद के सभी स्कूल 4-5 नवंबर को बंद रहेंगे

  • गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का आदेश किया जारी

  • दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता पिछले 1 सप्ताह से बहुत खराब की श्रेणी में है

  • दिल्ली के भी स्कूल प्रदूषण के कारण 5 नवंबर तक के लिए पहली ही बंद

  • दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण के कारण हालात गंभीर
    दिवाली के बाद से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण के कारण एयर क्वॉलिटी बहुत खराब की श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता के खराब होने के कारण पैरंट्स भी स्कूल बंद करने की मांग कर रहे थे। स्कूलों में पिछले एक सप्ताह से आउटडोर ऐक्टिविटी लगभग बंद थी। शनिवार-रविवार की छुट्टी के बाद जिला प्रशासन ने अगले 2 दिनों के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

  • दिल्ली में भी हालात बहुत खराब
    दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण की वजह से स्थिति बहुत गंभीर हो गई है। आसमान पर धुंध की गहरी चादर बिछी हुई है। प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता के कारण सुप्रीम कोर्ट पैनल ने दिल्ली में हेल्थ इमर्जेंसी के हालात घोषित कर दिए हैं। प्रदूषण का स्तर देखते हुए दिल्ली में पहले ही 5 नवंबर तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

  • डॉक्टरों ने भी दी है विशेष देखभाल की हिदायत
    दिल्ली-एनसीआर में मौसम को देखते हुए डॉक्टरों ने भी हृदय, सांस, दमा जैसी बीमारियों के मरीज के लिए हिदायत दी है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने सुबह की सैर और बच्चों ने शाम को खेलकूद बंद कर रखा है।


Comments