किआ मोटर्स की Seltos ने दी क्रेटा और डस्टर को


अक्टूबर 2019 में किआ सेल्टॉस की डोमेस्टिक सेल्स 12,850 यूनिट्स रही है। महीने-दर-महीने आधार पर सेल्टॉस की सेल्स 70 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। इन सेल्स आंकड़ों के साथ किआ मोटर्स की सेल्टॉस (Seltos) ने क्रेटा, डस्टर, किक्स और कैप्चर को पीछे छोड़ दिया है।किआ मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने सेल्टॉस (Seltos) के साथ अगस्त में इंडियन मार्केट में एंट्री की थी। सेल्टॉस को कस्टमर्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अपने सेल्स नंबर्स के साथ किआ मोटर्स की सेल्टॉस कई दिग्गज कंपनियों के ब्रैंड्स को भी मात देने में कामयाब रही है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में चल रही सुस्ती के बावजूद सेल्टॉस की शुरुआत शानदार रही है। पहले महीने यानी अगस्त में 6,236 यूनिट सेल्टॉस की बिक्री हुई। वहीं, सितंबर में 7,554 सेल्टॉस कारें बिकीं। इन आंकड़ों के दम पर किआ मोटर्स को यूटिलिटी स्पेस में ठीक-ठाक पोजिशन हासिल हुई है। अक्टूबर में भी किआ मोटर्स की सेल्टॉस ने शानदार प्रदर्शन किया है।


 

अक्टूबर में 12,850 यूनिट्स रही डोमेस्टिक सेल्स
अक्टूबर 2019 में किआ सेल्टॉस की डोमेस्टिक सेल्स 12,850 यूनिट्स रही है। महीने-दर-महीने आधार पर सेल्टॉस की सेल्स 70 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। इन सेल्स आंकड़ों के साथ किआ मोटर्स की सेल्टॉस (Seltos) ने क्रेटा, डस्टर, किक्स और कैप्चर को पीछे छोड़ दिया है। किआ सेल्टॉस की बुकिंग पिछले महीने ही 50,000 से आंकड़े को पार कर गई है। पिछले तीन महीने में टोटल रिटेल नंबर 26,000 से ज्यादा यूनिट्स का रहा है।

दूसरे मार्केट्स में भी एक्सपोर्ट हो सकती है सेल्टॉस
किआ मोटर्स पहले ही कह चुकी है कि आंध्र प्रदेश में उसकी अनंतपुर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी घरेलू डिमांड को पूरी तरह के लिए तैयार है। निकट भविष्य में सेल्टॉस को दूसरे राइट-हैंड ड्राइव मार्केट्स में एक्सपोर्ट किया जा सकता है। सेल्टॉस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आ रही है। सेल्टॉस को 9.69-15.99 लाख रुपये की प्राइस रेंज के साथ लॉन्च किया गया था। इसके बाद 2 और ऑटोमैटिक वेरियंट के साथ सेल्टॉस की लाइन-अप को एक्सपैंड किया गया।


Comments