महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच सत्ता के बंटवारे को लेकर जारी संघर्ष पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि यह 50-50 (फॉर्म्युला) कोई नया बिस्किट है क्या? ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी-शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता से कोई मतलब नहीं है।'
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। उधर बीजेपी-शिवसेना के बीच सत्ता के बंटवारे को लेकर जारी संघर्ष पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि यह 50-50 (फॉर्म्युला) क्या है? कोई नया बिस्किट है क्या? उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी-शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता से कोई मतलब नहीं है।
बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर दो सबसे बड़ी पार्टियों और गठबंधन सहयोगी बीजेपी-शिवसेना में संघर्ष चल रहा है। शिवसेना मुख्यमंत्री पद के बंटवारे पर अड़ी हुई है, वहीं बीजेपी ने चुनाव से पहले ऐसा कोई समझौता होने से इनकार किया है। ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी-शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता से कोई मतलब नहीं है। सतारा में बारिश ने इतनी तबाही मचाई, मगर उस पर इन्होंने कुछ नहीं किया। इन्हें बस 50-50 की पड़ी है। यह किस तरह का सबका साथ-सबका विकास है।'
हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में कोई भी पार्टी पूर्ण बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंची है। बीजेपी को 105 सीटें मिली हैं और गठबंधन सहयोगी शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं। हालांकि दोनों के बीच सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर जंग जारी है। बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ कहा है कि नई सरकार में 5 साल सिर्फ वही मुख्यमंत्री रहेंगे, वहीं शिवसेना मुख्यमंत्री पद के पहले ढाई साल शिवसेना के ही किसी नेता को दिए जाने की मांग कर रही है। दूसरी तरफ ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि शिवसेना लगातार एनसीपी और कांग्रेस के संपर्क में है।
Comments
Post a Comment