महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच चल रही खींचतान में पल-पल नया ट्विस्ट आता जा रहा है। जहां एक ओर शिवसेना के नेता संजय राउत ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की है, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। पार्टी के नेता आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है लेकिन यहां सरकार किसकी बनेगी इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। बीजेपी-शिवसेना के बीच चल रही खींचतान में पल-पल नया ट्विस्ट आता जा रहा है। जहां एक ओर शिवसेना के नेता संजय राउत ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की है, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। पार्टी के नेता आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं।
- महाराष्ट्र में एक हफ्ते से ज्यादा वक्त से सरकार गठन का फॉर्म्युला तय नहीं हो पाया है, अभी भी सस्पेंस बरकरार
- शिवसेना के नेता संजय राउत की एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात के बाज महाराष्ट्र कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है
- महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थोराट, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे
- महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय एन वडेट्टीवार और मानिकराव ठाकरे आज दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इन नेताओं ने गुरुवार को शरद पवार से भी उनके आवास पर मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात में महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीति हालात के मद्देनजर गठबंधन पर रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वहीं कांग्रेस ने गुरुवार को ही अपने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ भी बैठक की थी। इसमें महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे।
- शिवसेना का नया गेम प्लान
महाराष्ट्र में एक हफ्ते से ज्यादा वक्त से सरकार गठन का फॉर्म्युला तय नहीं हो पाया है। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना 50-50 के फॉर्म्युले पर अड़ी हुई है। गुरुवार को शिवसेना की विधायक दल की बैठक भी हुई जिसमें एकनाथ शिंदे को नेता चुना गया। इसे शिवसेना का नया गेम प्लान माना गया कि आदित्य ने अपने बजाय विधायक दल के नेता के लिए एकनाथ शिंदे को आगे किया था।
पवार-राउत की मुलाकात से हलचल तेज
इसके बाद शाम को एनसीपी चीफ शरद पवार से शिवसेना नेता संजय राउत की मुलाकात से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गईं। कयास लगाए जाने लगे कि शिवसेना-एनसीपी मिलकर सरकार बना सकते हैं। हालांकि, संजय राउत ने कहा है कि वह शरद पवार को दिवाली की बधाई देने आए थे लेकिन इसे बीजेपी पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है।
पढ़ें: महाराष्ट्र में कौन सा दल कैसे बनाएगा सरकार, समझें 4 संभावनाएं
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस मिलकर बनाएंगी सरकार?
बता दें कि राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की आवश्यकता है। शिवसेना के पास कुल 56 और एनसीपी के पास 54 विधायक हैं। अगर दोनों पार्टियां साथ आ भी जाती हैं, तब भी कुल 110 विधायक ही होंगे। ऐसे में उसे कांग्रेस के सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है। इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि यदि शिवसेना सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से समर्थन मांगती है तो वह कांग्रेस आलाकमान से इस पर विचार करने के लिए कहेंगे। इससे पहले रिजल्ट वाले दिन भी उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की मिली-जुली सरकार बन सकती है।
उद्धव ही लेंगे सरकार पर फैसला: आदित्य ठाकरे
प्रफुल्ल पटेल ने किया था इनकार
इससे पहले बुधवार को एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि सरकार गठन के लिए शिवसेना-बीजेपी के बीच चल रही रस्साकशी दिखावा भर है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में एनसीपी शिवसेना को समर्थन नहीं देगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य की राजनीतिक स्थिति में कोई बदलाव आता है तो परिस्थिति के अनुसार विचार किया जाएगा।
Comments
Post a Comment