महाराष्ट्र: सरकार गठन पर बोले अजित पवार- चर्चा जारी, कांग्रेस के जवाब का इंतजार


महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस जारी है। गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया था। राज्यपाल ने एनसीपी को मंगलवार रात 8.30 बजे तक जवाब देने को कहा है।


महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर मंगलवार का दिन काफी अहम है। इस बीच शिवसेना के साथ सरकार गठन की संभावनाओं पर एनसीपी ने कहा है कि उसे अभी कांग्रेस के जवाब का इंतजार है। एनसीपी नेता और राज्य के पूर्व डेप्युटी सीएम अजित पवार ने कहा है कि आपसी सहमति से ही सरकार बनेगी लेकिन अभी कांग्रेस का समर्थन पत्र नहीं मिला है। बता दें कि राज्यपाल ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता देते हुए आज रात 8.30 बजे तक का वक्त दिया है।



  • महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर सस्पेंस जारी, कांग्रेस ने अभी नहीं खोले पत्ते

  • एनसीपी ने कहा कि सरकार गठन पर चर्चा, कांग्रेस के जवाब का इंतजार

  • अजित पवार बोले- एक साथ चुनाव लड़े और फैसला भी साथ होना चाहिए

  • शरद पवार ने कहा कांग्रेस से करूंगा बात, राउत से अस्पताल में मुलाकात

  • हमारी तरफ से देरी नहीं: अजित पवार
    एनसीपी नेता और अजित पवार ने कहा, 'सरकार गठन पर चर्चा हो रही है। हमारी तरफ से कोई देरी नहीं है। हमने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। अभी तक कांग्रेस का समर्थन पत्र नहीं मिला है। हम अकेले फैसला नहीं ले सकते। एनसीपी और कांग्रेस साथ चुनाव लड़े और फैसला भी साथ होना चाहिए।' पवार ने यह भी कहा कि गवर्नर की डेडलाइन के मुताबिक रात 8.30 बजे तक समर्थन पत्र देना मुश्किल है।

  • कांग्रेस से चर्चा के बाद होगा फैसला'
    अजित पवार ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा, 'अगर आपसी सहमति नहीं होगी तो सरकार नहीं चल सकती। जो भी फैसला होगा कांग्रेस से चर्चा के बाद लिया जाएगा। सोमवार को हम दिनभर इंतजार कर रहे थे लेकिन कांग्रेस का जवाब नहीं आया। हमारे (कांग्रेस और एनसीपी) बीच कोई गलतफहमी नहीं है।'

    महाराष्ट्र LIVE: हर सियासी हलचल का जानें अपडेट

    पवार बोले- कांग्रेस से करूंगा बात
    एनसीपी ने आज अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। उधर शरद पवार से जब सरकार गठन के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से हो रही देरी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस से इस पर बात करूंगा।' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सियासी संभावनाओं को लेकर शरद पवार ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से भी चर्चा की है।

  • कांग्रेस के साथ मीटिंग की संभावना खारिज
    हालांकि कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर किसी मीटिंग की संभावना को पवार ने खारिज किया है। पवार ने कहा, 'किसने कहा कि कोई बैठक है? मुझे नहीं पता।' विधानसभा चुनाव के बाद एनसीपी राज्य में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी और उसे 54 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस के पास 44 और शिवसेना के पास 56 विधायक हैं।

    पवार ने संजय राउत का जाना हाल
    इस बीच पवार ने मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से मुलाकात की। सीने में दर्द की शिकायत के बाद राउत अस्पताल में भर्ती हुए थे। राउत ने मंगलवार सुबह भी शायराना अंदाज में ट्विटर पर लिखा, 'लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। हम होंगे कामयाब, जरूर होंगे।'

    पढ़ें: शिवसेना को पूरी उम्मीद- 'हम होंगे कामयाब'

    महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस जारी है। गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया था। राज्यपाल ने एनसीपी को मंगलवार रात 8.30 बजे तक जवाब देने को कहा है। शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस दोनों से संपर्क किया है। ऐसे में कांग्रेस सरकार गठन में साथ दे सकती है। हालांकि शिवसेना ने मुख्यमंत्री अपना ही बनाने की शर्त रखी है।


Comments