महिंद्रा ने रिकॉल कीं XUV300, जानें क्या है वजह


कंपनी ने XUV300 को स्वैच्छिक रूप से खराब सस्पेंशन कंपोनेंट के कारण वापस (रिकॉल) मंगाया है। महिंद्रा, XUV 300 में लगे इस गड़बड़ सस्पेंशन कंपोनेंट की जांच करेगी और इसे फ्री में बदलेगी। 19 मई 2019 तक बनीं XUV300 के लिमिटेड बैच पर इसका असर पड़ा है।


नई दिल्ली
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 को रिकॉल किया है। कंपनी ने XUV300 को स्वैच्छिक रूप से खराब सस्पेंशन कंपोनेंट के कारण वापस (रिकॉल) मंगाया है। महिंद्रा, XUV 300 में लगे इस गड़बड़ सस्पेंशन कंपोनेंट की जांच करेगी और इसे फ्री में बदलेगी। 19 मई 2019 तक बनीं XUV300 के लिमिटेड बैच पर इसका असर पड़ा है। हालांकि, कंपनी ने यह साझा नहीं किया है कि कितनी XUV300 कोइस साल फरवरी में लॉन्च हुई थी XUV300
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा है, 'कंपनी के कस्टमर-केंद्रित दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए यह किया गया है। सभी XUV300 गाड़ियों की फ्री में जांच की जाएगी और खराब पार्ट्स को बदला जाएगा। कंपनी सभी कस्टमर्स से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेगी।' XUV300 को इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था और यह महिंद्रा के पोर्टफोलियो में तीसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV है। महिंद्रा के लाइन-अप में पहले से TUV300 और नुवोस्पोर्ट हैं।

XUV300 में दिए गए हैं 7 एयरबैग्स
महिंद्रा की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं, जिनमें कुल 7 एयरबैग्स और ड्यूल-जोन एयर कंडीशनिंग सिस्टम शामिल है। नई महिंद्रा XUV300 में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजन इंजन ऑप्शन हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 110 bhp का पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 bhp का पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं। W6 डीजल वेरियंट ऑटोमैटिक में भी आता है।

सैंगयॉन्ग Tivoli पर बेस्ड है महिंद्रा की XUV300
महिंद्रा XUV300, सैंगयॉन्ग Tivoli पर बेस्ड है और इसे कंपनी के नासिक प्लांट में बनाया गया है। XUV300 में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 17 इंच डायमंड-कट एलॉय वीइल्स, सनरूफ और ड्यूल-टोन रूफ रेल्स जैसे फीचर दिए गए हैं। अगर सेफ्टी की बात करें तो एयरबैग्स के अलावा XUV300 में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।


Comments