मैच देखने आया 8 फुट 2 इंच का अफगानी, लखनऊ में कमरे के लिए भटकता रहा


शेर खान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हो रही वनडे सीरीज देखने आए थे। परेशान नागरिक ने पुलिस ने कमरे के लिए मदद मांगी। उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसकी लंबाई के कारण कोई होटल उसे किराए पर कमरा देने को तैयार नहीं है।




  • 8 फुट लंबे अफगानी शेर खान को उनकी लंबाई की वजह से होटल में कमरा लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी

  • लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज से शुरू अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज की क्रिकेट वनडे सीरीज देखने आए थे शेर खान

  • आखिर में पुलिस ने चारबाग के एक होटल में कमरा दिलाया, पुलिस ने बताया कि हुलिया देखकर लोग कमरा देने से डरे



 

लखनऊ
क्रिकेट के प्रशंसक अफगानी नागरिक शेर खान का तहजीब के शहर लखनऊ में अनुभव अच्छा नहीं रहा। वजह थी उनकी कद-काठी। 8 फुट लंबे शेर खान को उनकी लंबाई की वजह से होटल में कमरा लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। विडंबना यह थी कि सभी पेपर चेक करने के बावजूद भी उन्हें कमरा नहीं मिला। आखिरी में उन्हें पुलिस की शरण में जाना पड़ा।


दरअसल, शेर खान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हो रही वनडे सीरीज देखने आए थे। परेशान नागरिक ने पुलिस से कमरे के लिए मदद मांगी। उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसकी लंबाई के कारण कोई होटल उसे किराए पर कमरा देने को तैयार नहीं है।

कमरा देने से डरे होटलकर्मी
अफगानिस्तान से आए शेरखान ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे। इसके बाद से लगातार होटलों में कमरे की तलाश कर रहे हैं। कमरे की तलाश करते हुए वह चारबाग पहुंचे, पर वहीं भी उन्हें किसी होटल ने कमरा नहीं दिया।


एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक शेर खान की लंबाई करीब 8 फुट 3 इंच है। उनका हुलिया देख कर होटल वाले कमरा देने से डर रहे थे। शेर खान के सभी पेपरों को चेक कर लिया गया। साथ ही उसे चारबाग के एक होटल में कमरा दिला दिया गया है।

आज से शुरू होगा मैच
बता दें कि इकाना में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आज से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। दोनों टीमों के वनडे और टी-20 सीरीज के सभी मैच लखनऊ में खेले जाने हैं।

क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं शेर खान
शेर खान क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और पहले भी कई बार भारत दौरे पर आ चुके हैं। वह देखने में भारतीय पहलवान दि ग्रेट खली की तरह लगते हैं। शेर खान ऐक्रमेगली नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। यह एक डिसऑर्डर है, जिसमें इसमें पीयूष से अत्यधिक स्त्राव के कारण शरीर की असााधारण ग्रोथ हो जाती है।


Comments