मलाइका के फोटो पर रंगोली का कॉमेंट पढ़ भड़के लोग, कहा 'आपके दिमाग में गंदगी भरी है'


मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे संग एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो पर कंगना की बहन रंगोली ने जो कॉमेंट किया है वह लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।


कंगना रनौत की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल का दूसरे सिलेब्स को निशाना बनाना अब आम हो चुका है। इस बार जब उन्होंने मलाइका अरोड़ा की एक तस्वीर पर कॉमेंट किया तो लोग अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने रंगोली को 'मानसिक इलाज' लेने की सलाह दे डाली।

दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वह वाइट कॉटन नाइट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में उनका बेटा अरहान भी दिखाई दे रहा है। इस प्यारे फोटो को शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने खुशी जाहिर की कैसे उनका लाडला बेटा उनका ख्याल रख रहा है।


रंगोली ने मलाइका के फोटो को किया ट्वीट
फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स ने भी पसंद किया, लेकिन रंगोली को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने जो कॉमेंट किया उससे ऐसा लग रहा है कि मलाइका का अपने बेटे के सामने नाइट ड्रेस पहनना और इसी लुक में फोटो ले लेने पर रंगोली को आपत्ति है।


रंगोली ने मलाइका की इंस्टाग्राम स्टोरी से फोटो का स्क्रीनशॉट लिया और फिर उसे अपने ऑफिशल अकाउंट से ट्वीट करते हुए तंज भरते हुए लिखा 'यह है मॉर्डन इंडियन मां... बहुत सही जा रही हैं'।

यूजर्स ने लगाई क्लास
लोगों को रंगोली का यह कॉमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा 'इस फोटो में आपको क्या गलत दिखाई दे रहा है। आपका कॉमेंट अनावश्यक है'। वहीं लोगों ने रंगोली को उनकी इस तरह की सोच के लिए 'मानसिक इलाज' करवाने तक की सलाह दे डाली। उन्होंने यह भी लिखा कि जो लोग ऐसा सोच पाते हैं उनके दिमाग में गंदगी भरी है।


सोशल मीडिया यूजर्स रंगोली को कंगना के आदित्य पंचोली से रिश्ते, मूवी में उनके बोल्ड सीन्स आदि के बारे में भी याद दिलाने से पीछे नहीं हटे और कहा कि उन्हें यह ट्वीट हटा लेना चाहिए।


लोगों के कॉमेंट पढ़ फिर कसा तंज
मलाइका के फोटो पर अपने कॉमेंट से मिलने वाली आलोचना का भी रंगोली पर असर नहीं हुआ और उन्होंने एक और तंज कस दिया। उन्होंने यूजर्स की आलोचना पर तंज मारते हुए लिखा 'कुछ भी गलत नहीं है। यह शानदार है, ऐसे ही होना चाहिए। काश हमारी मां से इतना प्यार मिला होता'।


उनके इस रिऐक्शन पर भी यूजर्स ने उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई और कहा कि उन्हें अपनी सोच को बदलने की जरूरत है जो एक मां की तस्वीर को लेकर भी इतने गंदे विचार रखती हैं।


Comments