दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम के पहले दिन जमकर चालान कटे। कई लोग अनजाने में तो कुछ सब कुछ जानने के बाद भी नियम तोड़ रहे थे। सबके पास चालान से बचने के लिए अपने-अपने बहाने मौजूद थे।
- दिल्ली में ऑड-ईवन शुरू, सोमवार को था पहला दिन
- ऑड ईवन के पहले दिन कम हुआ ट्रैफिक, काटे 271 चालान
- चालान से बचने के लिए लोग तरह-तरह के बहाने बना रहे थे
- पुलिस ने किसी को नहीं सुनते हुए नियम तोड़नेवालों का चालान किया
नई दिल्ली
राजधानी में लागू हुई ऑड-ईवन स्कीम के पहले दिन जमकर चालान कटे। कई लोग अनजाने में तो कुछ सब कुछ जानने के बाद भी नियम तोड़ रहे थे। इनमें से कई के पास तरह-तरह के बहाने मौजूद थे। इनमें से कुछ सच में चिंता में डालने वाले भी थे। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने कानून तोड़नेवाले सभी लोगों का चालान किया। ऑड-ईवन के पहले दिन ऑड नंबर की गाड़ी लेकर निकले कुल 271 लोगों के चालान हुए।
दुल्हन वाली गाड़ी का चालान
पटेल नगर में एक शादी से लौट रही गाड़ी का चालान हुआ। इस गाड़ी में बैठकर दुल्हन को आना था। गाड़ीवाले शख्स ने बताया कि वह बुकिंग पर आया था। सोमवार की शादी के लिए महीनों पहले गाड़ी की बुकिंग की गई थी। नियम के हिसाब से सोमवार को ऑड नंबर की गाड़ी नहीं चल सकती थी, लेकिन बुक की गई कार ऑड नंबर की थी। इसलिए उसका चालान हुआ।
ऑड ईवन का पहला दिन: कम हुआ ट्रैफिक, काटे 271 चालान
शंकर रोड पर हुई घटना भी मजेदार थी। वहां एक ऑड नंबर की गाड़ी पहुंची। पुलिसवालों ने हाथ दिया तो उसने रोकने की जगह स्पीड बढ़ा दी। हालांकि, उसे किसी तरह रोक लिया गया। रुकने पर वह सीएनजी का स्टीकर दिखाने लगा। पुलिसवालों ने कहा कि इसबार सीएनजी वाहनों को छूट नहीं है। फिर वह अंदर बैठे बुजुर्ग की तरफ इशारा करने लगा। उन्हें दिव्यांग बताकर उसने हॉस्पिटल जाने का बहाना किया। और बहस भी करने लगा। आखिरकार पुलिस ने मेडिकल इमर्जेंसी मानकर उसे जाने दिया।
गीता कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स ऐसे भी थे जिनकी बेटी का ट्यूशन करोल बाग था। ऐसे में उन्हें बेटी को छोड़ने जाने के लिए कार निकालनी ही पड़ी। बता दें कि स्कूल जाने-आने के वक्त पर ऑड-ईवन के चालान से छूट है, लेकिन ट्यूशन पर ऐसा कोई नियम नहीं है। कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वह नियम लागू रहने तक लोकल में ही कार चलाएंगे, मेन रोड पर नहीं आएंगे। कुछ लोग ऐसे भी थे जो गाड़ी से आने को अपनी मजबूरी बता रहे थे। द्वारका सेक्टर 12 में एक शख्स का चालान हुआ। उनका कहना था कि ऑफिस तक मेट्रो की कनेक्टिविटी नहीं है।
Comments
Post a Comment