ऑपरेशन कमल' विडियो: कांग्रेस की मांग, कर्नाटक सरकार और अमित शाह को बर्खास्त करें राष्ट्रपति


सोशल मीडिया पर वायरल हुए 'ऑपरेशन कमल' के कथित विडियो को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांग की है कि गृहमंत्री अमित शाह को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाए और येदियुरप्पा सरकार को बर्खास्त किया जाए।




  • ऑपरेशन कमल के कथित विडियो को लेकर हमलावर हुई कांग्रेस और जेडीएस

  • कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांग की है कि येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार को बर्खास्त करें

  • कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाए



 

बेंगलुरु
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता बी एस येदियुरप्पा एक कथित विडियो को लेकर मुश्किल में हैं। इस विडियो में वह कर्नाटक में 'ऑपरेशन कमल' को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कर्नाटक कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति से मांग की है कि वह लोकतंत्र के हित में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सरकार को बर्खास्त करें। कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि गृहमंत्री अमित शाह को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाए।


इस विडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस और जेडीएस हमलावर हो गई है। कर्नाटक के राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांग की है कि वह बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करें। साथ ही यह भी मांग की गई है कि गृहमंत्री अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर किया जाए।

'ऑपरेशन कमल' विडियो पर कर्नाटक में घमासान

दरअसल, इस विडियो कथित तौर पर बी एस येदियुरप्पा बीजेपी की की मीटिंग को संबोधित कर रहे हैं। इसमें कथित तौर पर उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं, जिसमें अमित शाह भी शामिल हैं, उनके निर्देश पर राज्य में 'ऑपरेशन कमल' चलाया गया। हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस विडियो में सिर्फ ऑडियो कैप्चर हुआ है, इसमें सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नहीं दिख रहे हैं। उधर, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इन तमाम आरोपों पर कहा कि जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया था, वे गठबंधन सरकार के कार्यकाल से नाखुश थे। इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया था।

कर्नाटक कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा है कि बीएस येदियुरप्पा और अमित शाह ने 15 विधायकों को इस्तीफा देने पर मजबूर किया और कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरा दी। कांग्रेस ने एक पेन ड्राइव में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो को भी राष्ट्रपति कोविंद को भेजा है।


सोशल मीडिया पर देखा यह विडियो'
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस विडियो में सीएम येदियुरप्पा को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, '17 बागी विधायकों के कारण हम सत्ता में हैं या इनकी वजह से हम 3.5 वर्ष के लिए विपक्ष में होंगे।' जेडीएस नैशनल वर्किंग प्रेजिडेंट बीएम फारूक ने कहा, 'मैंने यह विडियो सोशल मीडिया पर देखा। यह एक सबूत है कि बीजेपी के शीर्ष नेता ऑपरेशन कमल में शामिल थे और उन्होंने ही गठबंधन सरकार को अस्थिर कर दिया।'

सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में कांग्रेस
कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि आप सभी कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों की खरीदफरोख्त से संबंधित बीएस येदियुरप्पा के हाल ही के विडियो से अवगत हैं। हमने हमेशा कहा है कि बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विधायकों की खरीदफरोख्त कर रही है। अब तो सारे संदेह भी खत्म हो चुके हैं। हम सबूतों के साथ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।'


Comments