Oppo Reno 2Z, Reno 2F को मिला प्राइस कट, नई कीमत ₹23,990 से शुरू


चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपनी Oppo Reno 2 सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स इस साल अगस्त में लॉन्च किए थे। डिवाइसेज के लॉन्च को अभी दो महीने का वक्त ही बीता है और ओप्पो ने इस सीरीज के दो डिवाइस की कीमत कम कर दी है। Oppo Reno 2F की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है और इसकी नई कीमत ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन पर दिख रही है। इस सीरीज का दूसरा डिवाइस Oppo Reno 2Z है, जिसे प्राइस कट मिला है। इसकी कीमत भी 2,000 रुपये कम कर दी गई है और इसे अब 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Oppo Reno 2Z, Reno 2F की भारत में कीमत

मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलिकॉम के मनीष खत्री ने सबसे पहले Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F की भारत में नई कीमत स्पॉट की और उनकी ओर से कहा गया है कि दोनों डिवाइसेज को नई कीमत पर आज से खरीदा जा सकेगा। ओप्पो ने भी बाद में एक ट्वीट कर दोनों डिवाइसेज की नई कीमत कन्फर्म की। इसके साथ ही ऐमजॉन पर भी दोनों ही स्मार्टफोन्स अब नई कीमत पर दिख रहे हैं।Oppo Reno 2F और Oppo Reno 2Z को भारत में अगस्त में लॉन्च किया गया था। Oppo Reno 2F को 25,990 रुपये और Oppo Reno 2Z को 29,990 रुपये के प्राइस टैग पर लॉन्च किया गया था। प्राइस कट के बाद अब Oppo Reno 2Z को 27,990 रुपये और Oppo Reno 2F को 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, ऑफिशल ऑनलाइन रिटेल प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अब तक नई कीमत रिफ्लेक्ट नहीं हुई है।


Oppo Reno 2Z के स्पेसिफिकेशंस


Reno 2 सीरीज के इस फोन में 8GB की रैम और 256GB का स्टोरेज दिया गया है। फोन में Oppo Reno 2 की तरह अल्ट्रा डार्क मोड और अल्ट्रा स्टेडी विडियो फीचर दिए गए हैं। ओप्पो रेनो 2 सीरीज का यह स्मार्टफोन MTK P90 प्रोसेसर से पावर्ड है। इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच (16.58 सेंटीमीटर) की एमोलेड पैनोरैमिक स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, फोन में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। Oppo Reno 2Z के बैक में भी क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शॉर्क फिन राइजिंग कैमरा दिया गया है।


Oppo Reno 2F के स्पेसिफिकेशंस


Oppo Reno 2F में 8GB की रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा नाइट मोड 2.0 दिया गया है। इसके अलावा, Oppo Reno 2 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में हिडन फिंगरप्रिंट अनलॉक 3.0 दिया गया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में 6.53 इंच का एमोलेड पैनोरैमिक डिस्प्ले दिया गया है।


Comments