प्रदूषण: मंत्री सुनील भराला की अजब सलाह, 'समस्या का हल इंद्रदेव के पास, खुश करने के लिए यज्ञ कराए सरकार'


एक ओर सरकार बढ़ते स्मॉग की समस्या का समाधान ढूंढ रही है। उधर उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने प्रदूषण के लिए पराली को जिम्मेदार ठहराए जाने पर अफसोस जताया। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह इंद्रदेव को खुश करने के लिए यज्ञ करवाए, वह सब सही कर देंगे।




  • सुनील भराला ने दी सलाह, प्रदूषण से निपटना है तो यज्ञ कराए सरकार

  • उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष/राज्यमंत्री हैं सुनील भराला

  • सुनील ने कहा, प्रदूषण के लिए पराली को जिम्मेदार ठहराना गलत है

  • उन्होंने कहा, किसान जो पराली जलाते हैं, उससे ज्यादा प्रदूषण नहीं होता



 

लखनऊ
हवा में बढ़ते प्रदूषण ने दिल्ली-एनसीआर के साथ ही लखनऊ और राज्य के अन्य शहरों के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सरकार बढ़ते स्मॉग की समस्या का समाधान ढूंढ रही है। उधर उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने प्रदूषण के लिए पराली को जिम्मेदार ठहराए जाने पर अफसोस जताया। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह इंद्रदेव को खुश करने के लिए यज्ञ करवाए, वह सब सही कर देंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुनील भराला यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं और अकसर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं।

सुनील भराला ने कहा, 'प्रदूषण के लिए पराली को जिम्मेदार ठहराना सीधा किसानों पर हमला है। गन्ने और दालों को निकालने के बाद खेतों में कूड़ा हो जाता है। किसान हमेशा से उसे जलाते आए हैं। उससे थोड़ा बहुत धुआं होता है, उससे प्रदूषण नहीं होता है। इसलिए किसानों पर जो हमला हो रहा है उसे बंद किया जाना चाहिए


उन्होंने आगे कहा, 'जितना ध्यान किसानों के पराली जलाने पर दिया जा रहा है, उतना हमारी पुरानी परंपरा पर दिया जाए जिसमें बारिश के लिए भगवान इंद्रदेव को खुश किया जाता है। मेरी सरकार से अपील है कि वह इंद्रदेव को खुश करने के लिए यज्ञ कराए, वह सब सही कर देंगे।'

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हवा शनिवार को दिल्ली से ज्यादा जहरीली हो गई। लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 422 रहा जबकि दिल्ली का 399। श्रेणी की बात करें तो लखनऊ का एक्यूआई खतरनाक स्तर पर है। शुक्रवार को यह 382 था जो कि 'बहुत खराब' श्रेणी में था।


Comments