प्रियंका के पति निक जोनस ने अपनी बीमारी को लेकर लिखा भावुक पोस्ट


प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी और उससे उनकी जिंदगी पर पड़ने वाले असर के बारे में इमोशन्स जाहिर किए।


निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा हैपी मैरिड कपल्स में से एक हैं। यूं तो दोनों हमेशा ही खुश नजर आते हैं लेकिन ये दोनों सितारे अपनी पर्सनल लाइफ में हेल्थ इशूज से भी जूझ रहे हैं। प्रियंका ने कुछ समय पहले ही यह साझा किया था कि उन्हें अस्थमा है। वहीं निक जोनस छोटी उम्र से ही टाइप-1 डायबीटीज से जूझ रहे हैं। अब सिंगर ने अपनी इस बीमारी को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया है।

निक ने इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी, उससे लड़ाई और दूसरों का हौसला बढ़ाने के लिए उठाए गए कदम को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। '14 साल पहले आज ही के दिन मुझे टाइप 1 डायबीटीज होने के बारे में पता चला था। इसी एक्सपीरियंस ने मुझे अपनी हेल्थ के प्रति ध्यान देना सिखाया, जैसे वर्कआउट करना, अच्छा खाना और हमेशा ब्लड शुगर व इंसुलिन के बारे में ध्यान रखना। बाहर से दिखाई न देने वाली बीमारी से जूझने पर कैसा महसूस होता है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, यही वजह है कि टाइप 1 डायबीटीज जैसी बीमारी से पीड़ित होना अकेलेपन का अनुभव करवाता है।'


इस कारण मैं साल 2015 में @BeyondType1 का को-फाउंडर बना ताकि जिसे भी यह बीमारी हो उसे अकेलापन महसूस न हो। नवंबर डायबीटीज अवेयरनेस मंथ है हमारे साथ जुड़िए और शेयर कीजिए कि इस बीमारी ने कैसे आपके जीवन को प्रभावित किया। मैं अपने फैन्स और परिवार का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हमेशा मुझे पूरा सपॉर्ट दिया।'


बता दें कि, निक जोनस ने खुद शेयर किया था कि जब उन्हें डायबीटीज होने के बारे में पता चला था तब उनका शुगर लेवल इतना ज्यादा था कि उनकी जान पर खतरा बन आया था। इसके बाद उनके पैरंट्स अलर्ट हुए और तब से ही वह अपनी बीमारी को लेकर ज्यादा सावधान रहते हैं।


Comments