पुलिस-वकील झड़प: पुलिस हेड कॉर्टर के बाहर प्रदर्शन, सड़क ब्लॉक


तीस हजारी कोर्ट में झड़प के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में पुलिस और वकील आमने-सामने। इसके खिलाफ अब दिल्ली पुलिस के जवानों ने हड़ताल बुलाई है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस हेड क्वॉर्टर के बाहर पुलिसवाले एकत्रित हुए।


पुलिस-वकील झड़प: पुलिस हेड कॉर्टर के बाहर प्रदर्शन, सड़क ब्लॉक

नई दिल्ली
तीस हजारी कोर्ट में झड़प के बाद देश के विभिन्न कोर्टों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। इसके खिलाफ अब दिल्ली पुलिस के जवान हड़ताल पर हैं। मंगलवार को दिल्ली पुलिस हेड क्वॉर्टर के बाहर पुलिसवाले एकत्रित हुए। वहां आईटीओ वाली सड़क ब्लॉक करके प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिसवालों की डिमांड है कि पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक वहां आकर उनसे मिलें और उन्हें न्याय मिले।


तीस हजारी के बाद दूसरे कोर्टों में हिंसा
तीस हजारी कोर्ट से शुरू हुई हिंसा के बाद ऐसे ही मामले विभिन्न कोर्ट से सामने आए। सोमवार को साकेत और कड़कड़डूमा कोर्ट में पुलिसवालों को पीटने की विभिन्न घटनाएं हुईं। पुलिसवाले उनपर हो रहे इन हमलों के खिलाफ यह प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिसवालों की डिमांड है कि उनपर हमले करनेवालों पर ऐक्शन लिया जाए।


हाथ में तरह-तरह के बैनर
प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों के हाथ में विभिन्न बैनर-पोस्टर हैं। इनमें से एक पर हाउ द जोश....लो सर, लिखा हुआ है। दूसरे पर लिखा था कि कौन सुनेगा? किसे सुनाएं?


पुलिस के साथ आईपीएस असोसिएशन
कानून की रक्षा करने वाले और कानून को प्रैक्टिस करने वाले आपस में लड़े-भिड़े तो इसकी हर तरफ से निंदा हुई। वहीं, आईपीएस असोसिएशन ने सोमवार को घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। असोसिएशन ने अपील की है कि तथ्य लोगों के सामने है लिहाजा इस पर संतुलित नजरिया अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि पूरे देश की पुलिस, उन सभी पुलिसकर्मियों के साथ खड़ी है जिनपर हमला हुआ है।


फरीदाबाद से भी मिल रहा समर्थन
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुई घटना पर दिल्ली पुलिस के समर्थन में फरीदाबाद पुलिस के जवान, अधिकतर पुलिसकर्मियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यही तस्वीर लगाई हुई है।


सोमवार को साकेत कोर्ट का एक विडियो सामने आया था। इसमें एक बाइक सवार पुलिसवाले को कुछ वकीलों द्वारा पीटा गया था। हालांकि, वायरल विडियो में जिस पुलिसकर्मी की पिटाई की जा रही है उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है इसलिए कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। कड़कड़डूमा कोर्ट मामले में भी वायरल हो रहे विडियो में शाहदरा जिला पुलिस की ओर से अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।


Comments