Redmi Note 8 की सेल आज, लॉन्च ऑफर में मिलेगा कैशबैक और डबल डेटा बेनिफिट


नई दिल्ली
Redmi Note 8 खरीदने का आज शानदार मौका है। दोपहर 12 बजे से रेडमी नोट 8 की सेल शुरू होगी। कंपनी आज इस फोन को अपने वीकली फ्लैश सेल तहत के उपलब्ध कराने वाली है। चार रियर कैमरे के साथ आने वाले इस फोन को कंपनी ने हाल में लॉन्च किया था। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। आज की सेल में इस फोन को आकर्षक लॉन्च ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। तो आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और आज मिलने वाले ऑफर्स के बारे में।



मिलेंगे ये ऑफकंपनी ने इस फोन को 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और टॉप-एंड वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। सेल में आज इन दोनों फोन को कई आकर्षक ऑफर में खरीदा जा सकता है।


सेल में यह फोन ऐमजॉन इंडिया के साथ ही mi.com और Mi होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा। ऐमजॉन से इस फोन की खरीद पर एयरटेल ग्राहकों को डबल डेटा बेनिफिट दिया जाएगा। यह डेटा बेनिफिट 249 रुपये और 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स पर मिलेगा। एचडीएफसी डेबिट कार्ड से इसे खरीदने पर 500 रुपये तक का कैशबैक और एचएसबीसी कैशकार्ड से शॉपिंग करने पर 5 प्रतिशत का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। वहीं, अगर आप आईसीआईसीआई क्रेडिट ईएमआई पर इसे खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपये तक का कैशबैक मिलगा। mi.com से रेडमी नोट 8 खरीदने पर कंपनी एयरटेल यूजर्स को 1120जीबी 4G डेटा मिलेगा।



रेडमी नोट 8 के स्पेसिफिकेशन्स


स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 1080x2280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी तक के रैम ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।


Comments