सऊदी अरामको रविवार को जारी कर सकती है IPO


रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको रविवार को अपना IPO जारी कर सकती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो कंपनी की वैल्यूएशन करीब 1.5 ट्रिल्यन डॉलर के करीब हो सकती है।




  • न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सऊदी अरामको रविवार को IPO जारी कर सकती है

  • आईपीओ जारी होने के बाद कंपनी की वैल्यूएशन करीब 1.5 ट्रिल्यन डॉलर हो सकती है, जो दुनिया की सबसे महंगी कंपनी होगी

  • कंपनी आईपीओ जारी कर करीब 40 अरब डॉलर का फंड जुटाएगी

  • 25 बिलियन डॉलर से ज्यादा फंड जुटाने पर कंपनी विश्व में सबसे ज्यादा आईपीओ जुटाने वाली कंपनी बन जाएगी



 

नई दिल्ली
दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी सऊदी अरामको रविवार को IPO जारी कर सकती है। यह कंपनी दुनिया में सबसे ज्यादा तेल का उत्पादन भी करती है। उम्मीद की जा रही है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी आईपीओ लिस्टिंग भी होगी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, आईपीओ जारी होने पर कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.5 ट्रिल्यन डॉलर के करीब होगी।


2 ट्रिल्यन डॉलर वैल्यूएशन का लक्ष्य
क्राउन प्रिंस लगातार कोशिश कर रहे हैं कि कंपनी की वैल्यू 2 ट्रिल्यन डॉलर की सीमा को छू ले। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में वैल्यू के हिसाब से ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में एक है। इसकी मार्केट वैल्यू करीब 1 ट्रिलियन डॉलर के करीब है।

30-40 अरब डॉलर फंड जुटाने की कोशिश
सऊदी अरामको 1-2 फीसदी शेयर ही लिस्ट करना चाहती है, जिससे कंपनी 30-40 अरब डॉलर के बीच फंड जुटा सके। अगर कंपनी 25 अरब डॉलर से ज्यादा का फंड जुटाने में कामयाब होती है तो यह रेकॉर्ड होगा। वर्तमान में यह रेकॉर्ड चाइनीज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के नाम है। 2014 में आईपीओ जारी कर कंपनी ने 25 अरब डॉलर का फंड जुटाया था।

भारत में दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी स्थापित करेगी अरामको
सऊदी अरामको भारत में भी बहुत बड़े स्तर पर निवेश करने की तैयारी में है। वह रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल प्लांट के लिए करीब 25 अरब डॉलर का निवेश करने वाली है। वह सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की मदद से दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी स्थापित करने जा रही है। यह रिफाइनरी महाराष्ट्र में करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की जाएगी।


Comments