ऐक्टर रणबीर कपूर चाहे जो पहन लें वह हैंडसम ही लगते हैं, लेकिन फॉर्मल कपड़ों में इस हैंडसम की स्मार्टनेस और भी बढ़ जाती है। यह बात उनकी लेटेस्ट सेल्फी में देखी जा सकती है।
रणबीर कपूर बीटाउन के हैंडसम मैन्स में से एक हैं। यूं तो वह कैजुअल कपड़ों में ही कंफर्टेबल महसूस करते हैं लेकिन जब वह फॉर्मल कपड़ों में नजर आते हैं तो उनकी स्मार्टनेस और बढ़ जाती है। रणबीर की लेटेस्ट सेल्फी में भी उनके हैंडसम लुक को देख जा सकता है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर रणबीर की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह फॉर्मल कपड़ों में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। कहने की जरूरत नहीं कि इस लुक में वह कितने हैंडसम लग रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि यह एक मिरर सेल्फी है जिसे रणबीर ने अपने मोबाइल से क्लिक किया है।
जानकारी के मुताबिक रणबीर का यह लुक एक ऐड शूट के लिए है। तस्वीर में उनके पीछे खड़े दिख रहे दो शख्स को क्रू मेंबर्स बताया जा रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। वहीं अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगे। यह मूवी अगले साल रिलीज की जाएगी।
Comments
Post a Comment