करण जौहर और शाहरुख के बीच बीच में अनबन की खबरें आई थीं, लेकिन दोनों के बीच का रिश्ता कितना स्ट्रॉन्ग है इसका सबूत करण के लेटेस्ट पोस्ट में मिला है जो उन्होंने किंग खान को बर्थडे विश करते हुए लिखा है।
बॉलिवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उनके खास दोस्त करण जौहर ने पुरानी तस्वीरें शेयर कर इमोशनल मेसेज लिखा है। इसमें उन्होंने शाहरुख से अपनी दोस्ती और रिश्ते को लेकर भावनाएं जाहिर की हैं।
करण जौहर और शाहरुख खान न सिर्फ अच्छे दोस्त हैं बल्कि दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की हैं। किसी में करण बतौर डायरेक्टर जुड़े तो किसी में प्रड्यूसर तो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में दोनों ने स्क्रीन भी शेयर की है। इन्हीं फिल्मों से जुड़े कुछ बिहाइन्ड द सीन के फोटोज करण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।
फोटोज के साथ उन्होंने किंग खान के लिए स्पेशल मेसेज भी लिखा। 'हैपी बर्थडे शाहरुख खान भाई। कुछ रिश्तों को लेकर मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें बयां करने के लिए बेस्ट शब्द कौन से हैं। खासतौर से ऐसे रिश्ते जिनमें शब्दों की जरूरत भी नहीं होती है। आपका मेरी जिंदगी पर गहरा प्रभाव रहा है।'
आपके साथ बिताया समय मेरी जिंदगी और करियर के हमेशा सबसे शानदार पल रहेंगे। मेरे जीवन का हिस्सा बने रहने, मेरी मां, मेरा और अब मेरे बच्चों का हमेशा ध्यान रखने व हमेशा साथ खड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया। मेरे पिता के बेस्ट फ्रेंड बनने और उम्रभर के लिए मेरे बड़े भाई बने रहने के लिए भी आपका धन्यवाद। मैं आपसे इतना प्यार करता हूं जिसके बारे में शायद आपको भी अंदाजा न हो।'
बता दें कि, शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने टेलिविजन की दुनिया से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा और बॉलिवुड में फिल्म 'दीवाना' से डेब्यू किया। उन्हें खास पहचान 'डर' और 'बाजीगर' से मिली जिसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था।
Comments
Post a Comment