शाहरुख खान को आयुष्‍मान खुराना ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश


ऐक्‍टर ने फिल्‍म का एक प्रोमो विडियो शेयर किया जिसमें वह शाहरुख की मिमिक्री करते दिख रहे हैं। अपने पोस्‍ट में आयुष्‍मान ने बताया कि उनके आग्रह पर ही प्रड्यूसर्स ने फिल्म में किंग खान के लिए उनके प्यार को शामिल किया।


बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान आज यानी 2 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्‍हें दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं।

ऐक्‍टर के कई सारे फैंस आधी रात उनके मुंबई स्थित घर 'मन्‍नत' के बाहर जुटे। ये लोग अपने फेवरिट स्‍टार के लिए हाथों में प्‍यार के संदेश, बैनर्स और टी-शर्ट्स लिए पहुंचे थे।


इस बीच आयुष्‍मान खुराना ने भी शाहरुख को खास अंदाज में जन्‍मदिन की बधाई दी। दरअसल, अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'बाला' में आयुष्‍मान एसआरके के फैन का रोल का रोल कर रहे हैं।

ऐक्‍टर ने फिल्‍म का एक प्रोमो विडियो शेयर किया जिसमें वह शाहरुख की मिमिक्री करते दिख रहे हैं। अपने पोस्‍ट में आयुष्‍मान ने बताया कि उनके आग्रह पर ही प्रड्यूसर्स ने फिल्म में किंग खान के लिए उनके प्यार को शामिल किया।

इस विडियो में कॉमिडी भी है और रोमांस भी। इसे शेयर करते हुए ऐक्‍टर ने लिखा, 'हैपी बर्थडे शाह सर। मैं बाला फिल्‍म में आपका फैन बना हूं। मैंने इस पर जोर दिया था जिसके बाद प्रड्यूसर और डायरेक्‍टर ने इसे कहानी में शामिल किया। सपने दिखाने के लिए शुक्रिया। प्‍यार में यकीन दिलाने के लिए शुक्रिया। आपका जबरा फैन।'


इसके अलावा आयुष्‍मान ने एक नए डायलॉग प्रोमो की क्‍लिप शेयर की जिसे देखने के बाद आपकी फिल्‍म देखने की एक्‍साइटमेंट और बढ़ जाएगी।


बता दें, डायरेक्‍टर अमर कौशिक की फिल्‍म 'बाला' एक ऐसे शख्‍स की कहानी है जो गंजेपन की समस्‍या से जूझ रहा है। फिल्‍म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Comments