उर्वशी रौतेला ने हाल ही में श्रीदेवी के हिट डांस नंबर 'तेरा बीमार मेरा दिल' के लिए शूट किया। इस दौरान वह काफी नर्वस भी थीं।
आपको श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' याद है? वैसे तो उस फिल्म में कई गाने थे जो आज भी पॉप्युलर हैं, लेकिन 'तेरा बीमार मेरा दिल' गाने ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी थी। इस गाने को श्रीदेवी और सनी देओल पर फिल्माया गया था।
अब इस गाने को आने वाली फिल्म 'पागलपंती' में रिक्रिएट किया जा रहा है। नए वर्जन में उर्वशी रौतेला और जॉन अब्राहम डांस करते नजर आएंगे। इस नए वर्जन के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि वह इस क्लासिक गाने को शूट करते वक्त बेहद नर्वस थीं और यह उनकी तरफ से श्रीदेवी को एक ट्रिब्यूट है। उर्वशी उम्मीद करती हैं कि लोगों को यह नया गाना पसंद आएगा।
बात करें फिल्म 'पागलपंती' की, तो इस कॉमिडी फिल्म में उर्वशी रौतेला और जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, सौरभ शुक्ला, कृति खरबंदा और इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी।
Comments
Post a Comment