सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में 4.3 प्रतिशत की गिरावट, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की लड़खड़ाहट जारी


औद्योगिक उत्पादन में गिरावट का सिलसिला जारी है। सितंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन में पिछले साल सितंबर की तुलना में 4.3 प्रतिशत गिरावट आई है। सोमवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के खराब प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आई है।




  • सितंबर माह में औद्योगिक उत्पादन में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.3 प्रतिशत गिरावट

  • मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का लचर प्रदर्शन जारी, सितंबर में इसमें 3.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई

  • सितंबर में पावर सेक्टर में भी 2.6 प्रतिशत, माइनिंग सेक्टर में 8.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई



 

नई दिल्ली
औद्योगिक उत्पादन में गिरावट का सिलसिला जारी है। सितंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन में पिछले साल सितंबर की तुलना में 4.3 प्रतिशत गिरावट आई है। सोमवार को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के खराब प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आई है। पिछले साल सितंबर में फैक्ट्री आउटपुट में 4.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।


सितंबर महीने में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 3.9 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि पिछले साल सितंबर में इसमें 4.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। सितंबर में पावर सेक्टर में भी 2.6 प्रतिशत की गिरावट हुई है। पिछले साल समान अवधि में इसमें 8.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई थी। सितंबर में माइनिंग सेक्टर में भी 8.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल सितंबर में माइनिंग सेक्टर में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।


Comments