उद्धव का सोनिया को फोन, शिवसेना को कांग्रेस-एनसीपी का समर्थन, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान


महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। खबर है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को फोन पर बात कर समर्थन के लिए राजी कर लिया है।


 

नई दिल्ली/मुंबई
महाराष्ट्र सरकार को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पहले खबर आ रही थी कि कांग्रेस ने शरद पवार से बात कर शिवसेना को समर्थन देने का मन बना लिया है, वहीं अब कांग्रेस के खेमे से खबर आ रही है कि वह इस मामले में एनसीपी के साथ और चर्चा करना चाहती है। ऐसे में अब तक साफ नहीं हो पाया है कि कांग्रेस शिवसेना का समर्थन करेगी या नहीं।


यह बोली कांग्रेस
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के अपने नेताओं की बैठक के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उसे अभी एनसीपी के साथ और चर्चा की जरूरत है। कांग्रेस ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, 'कांग्रेस वर्किंग कमिटी की आज सुबह बैठक हुई और महाराष्ट्र के ताजा हालात पर लंबी चर्चा हुई। इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ भी काफी चर्चा हुई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ भी बातचीत की है। कांग्रेस एनसीपी के साथ अपनी बातचीत जारी रखेगी।'


महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। खबर है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को फोन पर बात कर समर्थन के लिए राजी कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना को कांग्रेस विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी मिल गई है। कांग्रेस ने सैद्धांतिक तौर पर शिवसेना को समर्थन देने की बात कही है। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि कांग्रेस सरकार में शामिल होगी या नहीं। सूत्रों ने यह भी बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एनसीपी चीफ शरद पवार को भी अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार को लेकर हर बड़ा अपडेट LIVE

उद्धव-सोनिया की बातचीत
टीवी रिपोर्ट्स की मानें तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की है। ठाकरे ने सोनिया गांधी से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है। इस बातचीत के बाद सोनिया गांधी शिवसेना को समर्थन देने के लिए राजी हो गई हैं। खबर है कि कांग्रेस ने जयपुर के रिजॉर्ट में रुके अपनी सभी 44 विधायकों से बातचीत की है। इस बातचीत में लगभग सभी विधायकों ने सेना को समर्थन देने की वकालत की है, साथ ही कहा है कि कांग्रेस को सरकार में शामिल भी होना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायकों ने कहा है कि स्थायी सरकार के लिए कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने की जगह सरकार में शामिल होना चाहिए।


पदों को लेकर यह है चर्चा
चर्चा है कि यदि तीनों पार्टियों के बीच साथ चलने को लेकर सहमति बनती है तो अगली चर्चा सरकार के स्वरूप को लेकर होगी। खबर है कि सरकार में चार महत्वपूर्ण पद हैं, इसमें सीएम, डेप्युटी सीएम, विधानसभा स्पीकर और गृहमंत्री का पद शामिल है। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना पांच साल के लिए सीएम पद संभालेगी, एनसीपी डेप्युटी सीएम पद लेगी, वहीं कांग्रेस विधानसभा स्पीकर का पद ले सकती है।

2 घंटे से कम समय, 'परीक्षा' में पास होंगे उद्धव?

जल्द लेना होगा फैसला
शिवसेना को सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल ने आज शाम 7:30 तक का समय दिया है। यदि इस समय तक शिवसेना की तरफ से कोई फैसला नहीं होता है तो इसकी पूरी संभावना है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगे। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को यह फैसला जल्द लेना होगा कि वह शिवसेना का समर्थन करना चाहती है या नहीं।


Comments