वजन को लेकर ट्रोल करने वालों को सोनाक्षी सिन्हा ने दिया था करारा जवाब, अब सामने आई उनकी यह तस्वीर


हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने एक विडियो पोस्ट के जरिए उन लोगों को करारा जवाब दिया था जो उन्हें उनके वजन के लिए ट्रोल करते आए हैं। इसी बीच उनकी एक पुरानी तस्वीर सामने आई है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।


सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में एक विडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उन लोगों को आड़े हाथों लिया, जो उन्हें अबतक उनके बढ़ते वजन के लिए ट्रोल करते रहे हैं और आपत्तिजनक बातें बोलते रहे हैं। सोनाक्षी का यह विडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया।

अब सोनाक्षी की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह सोनाक्षी के बचपन की तस्वीर है, जिसमें उनकी आंखों पर चश्मा लगा है और बालों में बैंड। साथ में उनके पापा शत्रुघ्न सिन्हा भी खड़े हैं। उन्होंने सोनाक्षी के मुंह के आगे माइक लगाया हुआ और वह कुछ बोलती नजर आ रही हैं।


तस्वीर देखकर लग रहा है कि यह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान की है क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा के हाथ में एक फिल्मफेयर अवॉर्ड नजर आ रहा है।


सोनाक्षी की अगली फिल्म 'दबंग 3' है, जो 20 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में साउथ के पॉप्युलर ऐक्टर किच्चा सुदीप विलन के रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म के जरिए ऐक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी साई डेब्यू कर रही हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी नजर आ सकती हैं।


Comments