वरुण धवन ने लड़कियों जैसे लचकाई कमर, लिखा 'यह आसान नहीं है'


वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें वह लड़कियों की तरह कमर लचकाते हुए डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि ऐसा डांस करना कितना मुश्किल है।


वरुण धवन बीटाउन के फन लविंग ऐक्टर्स में से एक गिने जाते हैं। सीरियस बातों के साथ ही यह ऐक्टर मस्ती भी बहुत करता है, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी दिख जाती है। अब वरुण ने अपनी डांस प्रैक्टिस से जुड़ा एक विडियो फैन्स के साथ शेयर किया है जिसमें वह हिप-हॉप जैसा डांस नहीं बल्कि लड़कियों की तरह कमर लचकाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

शेयर विडियो में वरुण अन्य डांसर व कोरियॉग्रफर के साथ डांस प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह कमर लचकाने वाला स्टेप करते हुए आगे की ओर बढ़ते दिखाई दिए। स्टेप करते हुए वरुण के चेहरे पर भी हंसी बनी हुई थी।


इस क्लिप को शेयर करते हुए वरुण ने जाहिर किया कि यह स्टेप भले ही दिखता आसान है लेकिन असल में ऐसा है नहीं। 'यह आसान नहीं है, ट्राई करके देखो भाई।' इसके साथ वरुण ने #Coolieno1 का भी इस्तेमाल किया जो दिखाता है कि यह डांस प्रैक्टिस वरुण की अपकमिंग फिल्म के किसी गाने के लिए थी।


वैसे आपको बता दें कि वरुण धवन की यह फिल्म गोविंदा कि इसी नाम की हिट फिल्म 'कुली नंबर 1' की रीमेक है। रीमेक में वरुण के साथ सारा अली खान स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।


Comments