यामी गौतम ने इस बार नहीं मनाई दिवाली, बताई वजह


यामी गौतम ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह हमेशा की तरह इस बार भी दिवाली को लेकर काफी एक्साइटिड थीं, लेकिन वह इस त्यौहार को मना नहीं सकीं।


यामी गौतम

यामी गौतम भले ही करियर की खातिर मुंबई रहती हों लेकिन फेस्टिवल्स पर वह अपने होमटाउन चंडीगढ़ जरूर जाती हैं। दिवाली पर भी वह हमेशा घर जाती हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया लेकिन एक ट्रैजडी के कारण वह इस फेस्टिवल को मना नहीं सकीं।

एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए यामी ने बताया कि वह दिवाली के लिए दो दिन का ब्रेक लेकर चंडीगढ़ स्थित अपने घर पहुंची थीं। उन्हें इस फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन दिवाली पर उनके एक करीबी रिश्तेदार का निधन हो गया।


यामी ने कहा कि इस दुखभरी घड़ी में हम सभी गमगीन थे और इस वजह से इस बार दिवाली नहीं मनाई जा सकी। उन्होंने बताया कि वह और उनका परिवार पूरे समय रिश्तेदार के परिवार के साथ ही थे, जिसके बाद वह मुंबई लौट आईं।


बता दें कि, यामी गौतम इन दिनों फिल्म 'बाला' के प्रमोशन में बिजी हैं। आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म में वह और भूमि पेडनेकर भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी। यह मूवी 7 नवंबर को रिलीज की जाएगी।


Comments