यूपी के भावेश झा की कहानी सुन अमिताभ हुए इमोशनल!


गुरुवार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर थे नोएडा से आए भावेश झा। भावेश की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन इमोशन हो गए


मेगास्टार अमिताभ बच्चन का शो छोटे परदे पर छाया हुआ है। इस शो को दर्शकों का लगातार प्यार मिल रहा है। टीआरपी चार्ट में भी यह टॉप 5 में बना हुआ है।

गुरुवार के एपिसोड में हॉट सीट पर आए नोएडा के भावेश कुमार झा। भावेश ने बेहतरीन खेल खेला। 25 लाख के सवाल पर भावेश ने गेम छोड़ने का फैसला लिया। वह 12 लाख 50 हजार रुपये लेकर घर गए।


भावेश झा ने अमिताभ बच्चन के साथ एक इमोशनल बात भी शेयर की और इसके लिए अमिताभ बच्चन का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा कि मेरे पापा बहुत बीमार रहते थे, उनकी हालत बहुत खराब थी। वह किसी को पहचान नहीं पाते थे। लेकिन, कभी टीवी पर आपको नमस्कार करते देखते थे तो रिएक्ट करते थे। यह मेरे लिए बड़ी बात थी। उनकी ये बातें सुनकर अमिताभ भी इमोशन हो गए।


भावेश के जाने के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीत कर हॉट सीट पर बैठे यूपी के कॉन्सटेबल नरेंद्र कुमार।

भावेश झा से पूछा गया 25 लाख का सवाल। वजन के हिसाब से निर्मित सबसे बड़ा विमान कौन सा है? इसी सवाल पर उन्होंने गेम छोड़ा। इसका सही उत्तर था, antonvov an-225 myria.


Comments