बीसीएलएल की बसों के लिए विद्यार्थियों का दो सौ रुपए कम में बनेगा मासिक स्मार्ट पास


 


 



राजधानी में अब भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) के महापौर स्मार्ट पास के लिए विद्यार्थियों को दो सौ रुपए कम चुकाने होंगे। दो माह पहले पास को 300 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया था। बीसीएलएल ने छात्र-छात्राओं की मांग पर फिर दरें कम करने का निर्णय लिया है।


राजधानी में बढ़ती छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुए बीसीएलएल की बोर्ड बैठक में विद्यार्थियों के लिए महापौर स्मार्ट पास की राशि में दो सौ रुपए रियायत की घोषणा की थी। यह बैठक बीते साल नवंबर में आयोजित की गई। लेकिन फैसले पर बीसीएलएल को हो रहे नुकसान के चलते अमल में नहीं किया गया। जबकि बैठक के कुछ माह पहले ही स्मार्ट पास की दर में 200 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।


छात्रों ने सीएम हेल्पलाइन में की थी कई शिकायतें


निर्णय के बाद भी पास की राशि में कटौती नहीं करने पर कुछ छात्रों ने सीएम हेल्पलाइन समेत कई अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। इसमें बताया कि बोर्ड बैठक के निर्णय के बाद भी दरों को कम नहीं किया गया है। दरों को कम करने के स्थान पर अधिकारियों ने शिकायतकर्ता छात्रों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। कुछ शिकायतों में यह भी लिखा गया कि समस्या का समाधान कर दिया गया है। छात्रों के बढ़ते दबाव के बाद बीसीएलएल को यह निर्णय लेना पड़ा। अधिकारियों का दावा है कि मंगलवार से पास तीन सौ रुपए में बनाए गए हैं।


डोबरा तक बस संचालन के फैसले पर होगा अमल


अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड बैठक में एक और फैसले पर अमल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल, हलालपुर से डोबरा तक बस चलाई जाने की तैयारी है। बीसीएलएल आरटीओ से इसकी अनुमति का इंजतार कर रहा है। इस संबंध में पत्राचार भी किया जा रहा है। बता दें कि बीसीएलएल द्वारा 199 बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें 1 लाख 30 हजार यात्री रोजना सफर करते हैं।


यह हैं बीसीएलएल में पास का मासिक शुक्ल


सामान्य यात्री- 800 रुपए


विद्यार्थी- 300 रुपए


सीनियर सिटीजन- 500 रुपए


महिलाएं- 500 रुपए


निगम कर्मचारी-200 रुपए


निशक्तजन व दिव्यांग-200 रुपए


इनका कहना है


बोर्ड बैठक के निर्णय पर अमल किया जा रहा है। पास के शुल्क को लेकर सॉफ्टवेयर में बदलाव किए जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं को 500 के स्थान पर 300 रुपए मासिक में पास मिलेगा। बाकी जो पूर्व निर्धारित वर्गों के लिए दरें हैं वह यथावत रहेंगी।



Comments