मुंबई। Hardik Pandya: क्रिकेटर Hardik Pandya इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। कभी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक के साथ रोमांटिक फोटो को लेकर तो कभी टीम में वापसी की खबरों को लेकर। हार्दिक पांड्या एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार वे मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। लेकिन जिसने भी इस क्रिकेटर को देखा उसकी आंखे खुली की खुली रह गई क्योंकि ये स्टार ऑलराउंडर सवा करोड़ की कीमत वाली घड़ी और 1 लाख रुपए कीमत वाले जूते पहने हुए थे।
बता दें कि हार्दिक पांड्या इन दिनों कमर की सर्जरी से उबर रहे हैं। वे टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे अपनी फिटनेस हासिल नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए दावा पेश नहीं कर पाए। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम चयन के दौरान भी वे फिट नहीं पाए गए थे।
Comments
Post a Comment