नई जनरेशन Mercedes Benz GLE आज होगी लॉन्च, मिलेंगे तीन इंजन विकल्प

https://youtu.be/fvlWjSbaLxU?t=7


नई दिल्ली। Mercedes-Benz भारतीय बाजार में आज अपनी अगली जनरेशन GLE लॉन्च करने जा रही है। यह मॉडल दो ट्रिम्स और तीन इंजन विकल्प में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही अपनी 2020 में लॉन्च की जाने वाले वाहनों की रेंज से खुलासा कर दिया था। 2018 Paris Motor Show में पेश होने के बाद नई Mercedes-Benz GLE में तीन इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे जो कि BS6 मानकों के अनुरूप होंगे।


नई जनरेशन Mercedes Benz GLE को कंपनी 300d, 450 4Matic और 400d 4Matic में उतारेगी। 450 4Matic में 3.0 लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 367bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 300d में 2.0 लीटर, फोर-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 245bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी अगली जनरेशन Mercedes-Benz GLE 400d 4Matic के बारे में भी जानकारी दे सकती है, जिसे अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसमें 3.0 लीटर, 6-सिलेंडर डीजल इंजन देगी जो 330bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इन सभी इंजन वेरिएंट्स में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट दी जाएगी।


फीचर्स की बात करें तो दूसरी जनरेशन Mercedes-Benz GLE-क्लास में मल्टी-बीम LED हेडलैंप, 20-इंच एलॉय व्हील्स, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरामिक सनरूफ, एयर सस्पेंशन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियर सीटें, 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग्स और ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट दिया जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Audi Q5, BMW X5, Porsche Macan, Jaguar F-Pace और Volvo XC60 से होगा।


Comments