'तानाजी:द अनसंग वॉरियर' के निर्माताओं से नाराज हुए 'तानाजी' के गांव वाले, बोले- फिल्‍म में जन्‍मस्‍थान का जिक्र नहीं


बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और सैफ अली खान और काजोल की फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर लगातार शानदार कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए लगभग दो हफ्ते बीत गए हैं लेकिन दर्शकों में उसका क्रेज बरकरार है। फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं फिल्म महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में टैक्‍स फ्री भी कर दिया गया है। अब फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है। खबर है कि महाराष्ट्र के गोडोली गांव के लोग फिल्‍म के मेकर्स से नाराज हो गए हैं। गोडोली गांव के लोगों का कहना है कि फिल्म में उस गांव का जिक्र नहीं किया गया जहां तानाजी मालुसरे का जन्‍म हुआ था। फिल्म में गलत इतिहास बताया गया है। 


गोडोली गांव वालों का दावा है कि मराठा योद्धा तान्हाजी मालुसरे का जन्म सतारा जिले के गोडोली गांव में हुआ था जिनका रोल फिल्‍म में अजय देवगन ने निभाया है। लेकिन फिल्म में गांव का कहीं भी जिक्र नहीं है। फिल्म में मालुसरे को कोंकण के उमरत का रहने वाला दिखाया गया। ऐसे में अब लोगों ने इस मुद्दे को फिल्म के निर्माताओं तक ले जाने का निर्णय लिया है। स्‍थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि तानाजी के बारे में गलत इतिहास पेश किया गया है। वहीं, एक दूसरे शख्‍स ने कहा कि एक साल पहले उन्होंने तान्हाजी के 13वें वंशज शीतल मालुसरे से अनुरोध किया था कि फिल्म में गोडोली गांव को दिखाया जाना चाहिए। अब हम आगे की कार्रवाई के लिए इस मुद्दे को ग्रामसभा में लेकर जाएंगे।'


 


Comments