अक्षय कुमार ने कृष्णा अभिषेक को मारा ताना, कहा -कितना खाएगा मामा गोविंदा के नाम पर


अक्षय कुमार शनिवार को अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। जब भी अक्षय शो में आते हैं कुछ न कुछ मस्ती जरूर करते हैं। इस बार वह सबका कॉन्ट्रैक्ट लेकर आए।  अक्षय कहते हैं, 'आज भगवान कसम बहुत मजा आएगा। आज सबके कॉन्ट्रैक्ट पढ़ूंगा'। अक्षय, कृष्णा अभिषेक का कॉन्ट्रैक्ट पढ़ते हुए कहते हैं, तेरे कॉन्ट्रैक्ट में मामा के नाम पर आईडी है। मामा एट गोविंदा डॉटकॉम। अरे कितना खाएगा मामा के नाम पर।


अक्षय के ये कहते ही कृष्णा और कपिल के साथ पूरी ऑडियंस जोर से हंसने लगती है।


फिर अक्षय, भारती का कॉन्ट्रैक्ट पढ़ते हुए कहते हैं, 'मुझे दिन में 3 टाइम खाना चाहिए और 1 टाइम में मैं 8 बार खाऊंगी। अरे कितना खाएगी। खा-खाकर अलीबाग हो गई है।'


Comments