दुबई में 7 साल के भारतीय बच्चे ने जीती 10 लाख डॉलर की लॉटरी, बताया यह कैसे हुआ संभव


दुबई: दुबई के अजमन में एक सात साल के भारतीय बच्चे ने 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीती ​है. कपिलराज कनकराज ने 4234 टिकटों में 327 सीरीज के टिकट जीते, जिसे उनके पिता ने 21 फरवरी को खरीदा था.


खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे के पिता कनकराज तमिलनाडु से हैं और वह अजमन में 27 साल से रह रहे हैं.


कनकराज ने कहा, मैं आज कैसा महसूस कर रहा हूं, यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरा परिवार और मैं इस शानदार आशीर्वाद के प्रति आभारी हैं. यह पैसा मेरे बेटे के भविष्य और हमारे फर्नीचर के व्यापार में लगेगा. दुबई ड्यूटी फ्री बहुत-बहुत शुक्रिया.


Comments