हिंसा में जान गंवाने इंटेलिजेंस ब्यूरो के कांस्टेबल अंकित शर्मा को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका एलान किया है। वहीं, एक सप्ताह बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों में हालात सामान्य रहे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्ष भी हिंसा प्रभावित इलाकों में हुई, इस दौरान सुरक्षा बल भी तैनात रहा। वहीं, हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या 48 पहुंच गई है।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले सप्ताह हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं, उत्तर पूर्वी नार्थ ईस्ट दिल्ली दिल्ली हिंसा मामले में में अब तक दिल्ली पुलिस ने 334 एफआईआर दर्ज की है। करीब 1000 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 44 आर्म्स एक्ट के केस दर्ज किए गए गऐ हैं। वहीं, सोमवार सुबह गोकुलपुरी नाले से 1 और एक अन्य जगह से भी एक डेड बॉडी मिली है। अब तक मरने वालों की संख्या 48 पहुंच गई है।
Comments
Post a Comment