कोरोना: चीन में थमता मगर इटली में बढ़ता कहर

 


इटली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर अब तक कुल 3,405 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 की वजह से होने वाली मौतों का यह आंकड़ा किसी भी अन्य देश से ज़्यादा है.


यहां तक कि संक्रमण के केंद्र चीन में होने वाली मौतों से भी ज़्यादा.


गुरुवार को इटली में मौत के 427 नए मामले दर्ज किए गए जिससे मौतों का कुल आंकड़ा अचानक से बढ़ गया.


चीन में कोरोना की वजह से होने वाली कुल मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 3,245 है. हालांकि इस आंकड़े की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.


वैसे चीन में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या (81,000) अब भी इटली से ज़्यादा (41,035) है.


Comments