कोरोना का कहर, भारत में COVID-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 195

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया दहशत में है। चीन से फैले कोरोना का कहर भारत में भी देखने को मिल रहा है और लगातार इसके केसों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस के 195 मामलों में से 32 विदेशी शामिल हैं और चार की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 47 मामले सामने आ चुके हैं। 


 स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 'देश में कोविड-19 के अभी 171 मामले हैं। इसके अलावा 20 लोग वे हैं, जो ठीक हो गये हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है जबकि चार लोगों की मौत हो गई है।'


कोरोना वायरस से अब तक चार लोगों की मौत हुई है जो दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पंजाब के रहने वाले थे। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 36 हजार के पार हो गई है। इसके अलावा, दुनियाभर में करीब आठ ज्यादा लोग मर चुके हैं। कोरोना से मौत के मामले ने इटली ने चीन को भी पछाड़ दिया है। 


भारत में कहां कितने मामले सामने आए
दिल्ली में कोरोना से संक्रमण के अब तक 17 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी शामिल हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 18 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 47 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर 10 हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई है। तेलंगाना में 9 विदेशियों समेत 15 मामले सामने आए हैं। राजस्थान में दो विदेशियों समेत 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु में 3 मामले सामने आए हैं, जबकि आंध्र प्रदेश और पंजाब में दो-दो और ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं।


Comments