मामूली राहत के बाद इन राज्यों में फिर शुरू होगा तूफानी बारिश का दौर

 


होली बीते एक हफ्ता हो गया है और इसके बाद भी देश के कई राज्यों में ठंड का असर बरकरार है। पिछले हफ्ते लगातार हुई बारिश और ओलों के कारण उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में जहां फसलों को नुकसान हुआ है वहीं ठंडी हवाओं ने तेवर तीखे किए हैं। हालांकि, आज और कल यानी 17 मार्च तक इसस राहत मिलने वाली है और दो दिन तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। लेकिन यह सब सिर्फ दो दिन के लिए ही रहेगा और 18 मार्च से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ रहेगा लेकिन उसके बाद फिर मौसम के तेवर कड़े रहेंगे।


मौसम विभाग की मानें तो 18 मार्च से मौसम के तेवर फिर तल्ख रहेंगे। हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य पहाड़ी राज्यों के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है। 21 मार्च तक मौसम के तेवर ऐसे ही कड़े रहने वाले हैं और तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है इससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। पहाड़ों पर बर्फबारी के प्रदेश में ठंडी हवाओं से राहत नहीं मिली रही है।


मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्कायमेट वेदर के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में15 और 16 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 16 मार्च यानी आज शाम से ही बारिश का नया दौर शुरू होगा जो 17 से तेज हो सकता है।


वहीं भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल के खाड़ी में बन रहे एंटी सायक्लोन के कारण पूर्वी और मध्य भारत के कई इलाकों में हल्की और तेज बारिश हो सकती है। 18 मार्च से 20 मार्च के बीच झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश और विदर्भ में तूफानी बारिश के साथ ही ओले गिर सकते हैं। छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश के अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में 19 से 20 मार्च के बीच तूफानी बारिश हो सकती है।


राजस्थान की बात करें तो राज्यमें 18 मार्च यानि बुधवार को मध्य पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। 19 और 20 मार्च यानि गुरुवार और शुक्रवार को उत्तरी राजस्थान में बारिश संभव है।


विदर्भ, दक्षिणी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है। महाराष्ट्र के तटीय हिस्सों में तेज गर्मी सताएगी। मुंबई में भी गर्मी परेशान कर सकती है। दक्षिण भारत के भी कई राज्यों में गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है।


Comments