मध्य प्रदेश में BJP 25 मार्च को पेश कर सकती है सरकार बनाने का दावा, कौन बनेगा मुख्यमंत्री? जानें


भाजपा की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश के अगला मुख्मंत्री कौन होगा? इस प्रश्न के कई जवाब निकलकर सामने आ रहे हैं. वैसे जनता की नब्ज टटोलने पर शिवराज सिंह चौहान ही पहली पसंद नजर आते हैं. 


भोपाल: भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में 25 मार्च को सरकार बनाने का दावा राज्यपाल लालजी टंडन के सामने पेश कर सकती है. भोपाल में 23 मार्च को भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है. केंद्रीय नेतृत्व धर्मेंद्र प्रधान पर्यवेक्षक  बनाकर भोपाल भेजने की तैयारी में है. मध्य प्रदेश के भाजपा प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी धर्मेंद्र प्रधान के साथ भोपाल आ सकते हैं. आपको बता दें कि 25 मार्च को चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है. भाजपा इसी दिन मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.


मुख्यमंत्री के लिए शिवराज के साथ ये दो नाम भी
हालांकि, भाजपा की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? इस प्रश्न के कई जवाब निकलकर सामने आ रहे हैं. वैसे जनता की नब्ज टटोलने पर शिवराज सिंह चौहान ही पहली पसंद नजर आते हैं. हालांकि, जिन अन्य दो नामों की भी चर्चा हो रही है, उनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा शामिल है. आपको बता दें कि 459 दिन की सरकार चलाने के बाद कमलनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.


 


Comments