मोरीगांव. असम के डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही 12435 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में आग लग गई. गनीमत यह रही कि आग ट्रेन की पेंट्री कार में लगी और समय रहते इस पर काबू पा लिया गया. एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन दो बोगियां आग से प्रभावित हुईं. धर्मतला के पास ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. घटना मंगलवार की सुबह करीब 3.30 बजे की है.
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की पेंट्री में आग के चलते इसके साथ लगी बोगियों को थोड़ा नुकसान हुआ. पेंट्री के अलावा जिन दो बोगियों में आग लगी, उन्हें गाड़ी से अलग कर दिया गया है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
यह राजधानी एक्सप्रेस रोजाना डिब्रूगढ़-दिल्ली के बीच चलती है. आग लगने की घटना असम के ही मोरीगांव के पास हुई. समय रहते इसका पता चल गया और ट्रेन में सो रहे यात्रियों को उठाकर बाहर निकलने को कहा गया. रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि इसकी जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि आग किन कारणों से लगी.
Comments
Post a Comment