SBI के रेस्कयू प्लान के बाद YES बैंक का शेयर 31% चढ़ा

नई दिल्ली. यस बैंक मामले में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के रेस्क्यू प्लान पेश किया है. SBI के बाद रेस्क्यू प्लान आने के बाद सोमवार को यस बैंक के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यस बैंक का शेयर 31 फीसदी चढ़कर 21.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया.


यस बैंक के शेयरों में तेजी से निवेशकों को 1250 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ. बता दें कि यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर  इस समय तीन दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं.


सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाजूवद यस बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. बीएसई पर यस बैंक का शेयर 31 फीसदी तक चढ़ गया. शुक्रवार को बीएसई पर यस बैंक का शेयर 16.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, सोमवार को शेयर 31 फीसदी की उछाल के साथ 21.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया.


यस बैंक मामले में SBI के चेयरमैन ने कहा कि हम सभी YES BANK की स्थिति से अवगत हैं. यस बैंक रिस्ट्रक्चरिंग पर RBI का ड्राफ्ट तैयार है. यस बैंक के लिए प्लान मिल चुका है. हम 9 मार्च तक अपने सुझाव लेकर RBI के पास जाएंगे.


यस बैंक में 49 फीसदी हिस्से के लिए बोर्ड की मंजूरी भी मिल गई है. यस बैंक में 2,450 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया जाएगा. 3 साल के लिए 26 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रखेंगे. 26 फीसदी के लिए अंदाजन 5,500 करोड़ रुपये का न्यूनतम निवेश होगा.


Comments