ट्रेन में TTE नहीं छूएंगे टिकट व ID, दूर से देखने का आदेश

कोरोना के खतरे को भांपते हुए ट्रेन में चलनेवाले टीटीई व अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि वे 20 मार्च से किसी भी यात्री का टिकट हाथ में लेकर नहीं देखें। टीटीई यात्रियों की आईडी भी नहीं देखेंगे। यह जानकारी सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि वायरस के फैलाव को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।


ट्रेन में संदेही को अन्य यात्रियों से अलग किया जाएगा
सीनियर डीसीएम ने बताया कि टिकट चेकिंग स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि वे ट्रेनों में सफर करनेवाले वैसे यात्रियों की पहचान करें, जो सर्दी-जुकाम या बुखार से पीड़ित हैं। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उन यात्रियों को सुरक्षा बलों की सहायता से बाकी यात्रियों से अलग कर दें। यदि आवश्यकता महसूस हो तो अगले स्टेशन पर वैसे यात्रियों को हिरासत में लेकर नजदीकी अस्पताल में भेजा जाए।


रिजर्वेशन ऑफिस में डेढ़ फीट के फासले पर लगेगी कतार
रेलवे के रिजर्वेशन ऑफिस और बुकिंग ऑफिस के काउंटरों के सामने लगनेवाली कतारों में कोरोना संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार से इन काउंटरों के सामने कतारबद्ध लोगों के बीच डेढ़ फीट का फासला रहेगा। रेलवे ने काउंटर के सामने कतार में लगने के लिए मार्किंग (चिह्न) किया है। उसी चिह्न पर खड़ा होकर टिकट लेना है। ताकि यात्री एक-दूसरे के संपर्क में नहीं आएं।


50 रुपए होने के बाद भी 450 प्लेटफॉर्म टिकट बिके
रेलवे ने बुधवार को धनबाद रेल मंडल के 13 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए हैं, लेकिन प्लेटफार्म टिकट की दर बढ़ने के बावजूद धनबाद स्टेशन पर बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार रात 11 बजे तक 450 से अधिक प्लेटफॉर्म टिकट बिक गए। बुकिंग क्लर्कों और सुपरवाइजरों ने लोगों से प्लेटफॉर्म टिकट नहीं लेने की अपील भी की, लेकिन लोगों ने पांच गुनी कीमत पर भी प्लेटफॉर्म टिकट खरीदे। हालांकि आम दिनों में धनबाद स्टेशन पर 11 से 12 सौ प्लेटफॉर्म टिकट बिकते हैं।


ट्रेन का टिकट 10 तो प्लेटफॉर्म का 50 कैसे
प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ कम करने के दृष्टि से रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के किराए में पांच गुना बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपए कर दिया। हालांकि यह व्यवहारिक नहीं है। दरअसल अभी भी धनबाद से कई स्टेशनों के लोकल ट्रेन का किराया 10 रुपए है, जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों में न्यूनतम किराया 30 रुपए अभी भी प्रभावी रहेगा। ऐसे में लोग 50 रुपए के प्लेटफॉर्म टिकट के बदले कई यात्री आसपास के स्टेशनों के कम मूल्य का टिकट लेकर भी प्लेटफॉर्म पर पहुंचे।


Comments