भोपाल में 13-14 जुलाई को नहीं होगा जलप्रदाय:कोलार पाइप लाइन का लीकेज सुधारेगा निगम, बिजली लाइन के मेनटेनेंस के कारण भी पड़ेगा असर

 कोलार लाइन से जुड़े भोपाल के 28 इलाकों में 13 जुलाई को एवं 48 इलाकों में 14 जुलाई को जलप्रदाय नहीं होगा। कोलार लाइन के लीकेज सुधारने एवं बिजली लाइन के मेनटेनेंस के कारण जलाप्रदाय पर असर पड़ेगा।

कोलार जलप्रदाय परियोजना की पाइप लाइनों में कठोतिया नाका, बाघ चाटनी नाले के पास एवं गोडीपुरा में लीकेज सुधार तथा विद्युत उप केंद्र में बिजली से जुड़े काम किए जाने हैं। इस वजह से नगर निगम इन इलाकों में जलप्रदाय नहीं कर सकेगा। निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने जलप्रदाय से जुड़े अफसरों को व्यवस्था बनाने को कहा है।

13 जुलाई की शाम यहां नहीं होगी सप्लाई
नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी क्षेत्र, काजी कैम्प, शाहजहांनाबाद, पिंजोमल टैंक, टीला जमालपुरा, बाल विहार, पुतलीघर, इब्राहिमगंज, चांदबड़, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, शांति नगर, ग्रीन पार्क, जनता क्वाटर्स, सांई बाबा नगर, ई-7 अरेरा कालोनी, ई-6 अरेरा कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी, जवाहर चौक, गुलमोहर, पारस सिटी, नूर महल, इमामी गेट, पीर गेट, अशोक कालोनी आदि।

14 जुलाई की शाम को यहां भी जलप्रदाय नहीं होगा
अरेरा कालोनी (ई -1 से ई - 5), रेल्वे कॉलोनी, हबीबगंज, 1100 क्वॉटर्स, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, बहीदिया टंकी, चांदबड़, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अर्पाटमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वाटर्स, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजली कॉम्प्लेक्स, संजय कॉम्प्लेक्स, शाहपुरा ए, बी एवं सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, गौरा गांव विशनखेड़ी, सेवनिया गोड़, शाहपुरा छावनी, बुधवारा, नदीम रोड, लखेरापुरा आदि।


Comments