नाव में बैठकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का विरोध

 

भोपाल के बड़ा तालाब में नाव में बैठकर राजा भोज की प्रतिमा के आसपास घूमते युवा। - Dainik Bhaskar
भोपाल के बड़ा तालाब में नाव में बैठकर राजा भोज की प्रतिमा के आसपास घूमते युवा।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में गुरुवार को भोपाल में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया। इंदौर के युवा बड़ा तालाब में जुटे और 3 नाव में सवार होकर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने हाथों में तिरंगा थाम रखा था। सूचना मिलते ही तलैया व श्यामला हिल्स पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाइश देकर हटा दिया।

सुबह 10 बजे से प्रदर्शन शुरू हुआ। युवाओं ने राजा भोज की प्रतिमा के पास ही नावों में सवार होकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की मांग उठाई। इंदौर के समाजसेवी नितिन रघुवंशी व उनके साथी मौजूद थे। रघुवंशी ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर पेट्रोल-डीजल के रेट कम करने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। इसलिए सरकार को याद दिलाने के लिए यह प्रदर्शन किया।

पुलिस मौके पर पहुंची

राजा भोज की प्रतिमा के आसपास घूमकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं की सूचना पर तलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिससे युवा आगे की ओर बढ़ गए। यह क्षेत्र श्यामला हिल्स थाने में आता है। थाना प्रभारी तरुण भाटी ने बताया कि समझाईश के बाद युवा हट गए। इसलिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।

भोपाल में 107 रुपए पार पहुंचा पेट्रोल
इधर, प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। राजधानी में गुरुवार को पेट्रोल 107.07 रुपए एवं डीजल के भाव 97.93 रुपए प्रति लीटर रहे।

Comments