भोपाल एम्स और बीएचएमआरसी होगे मर्ज: सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बोली- स्वास्थ्य मंत्री को दोनाें को मर्ज करने पत्र लिखा, संसद में उठाऊंगी मांग

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर( बीएचएमआरसी) दोनों को एक किया जाएगा। इसको लेकर भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मांग की। उन्होंने दोनों संस्थान को एक करने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शनिवार को अपने निवास पर गुरुपूर्णिमा की पूजा का कार्यक्रम रखा था। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बीएचएमआरसी और एम्स दोनों की सेवाएं बड़ी उत्कृष्ट है। इन दोनों को मर्ज करने के लिए उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। वह इस विषय को संसद में भी उठाएगी। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं की चिंता करना भी मेरा काम है। उन्होंने कहा कि एम्स और बीएचएमआरसी दोनों संस्थानाें को एक करने से उनकी उत्कृष्ट सेवाओं का लाभ सभी को मिल सकेंगा। उन्होंने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सभी राष्टभक्तों और देशवासियों को बधाई दी। सभी अपने गुरुओं के सानिध्य में अध्यात्मिक और राष्ट्रीय गुण तमाम अवगुणों से दूर रहकर प्राप्त करें।

Comments