दिलीप कुमार के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, कहा-उनका जाना सिनेमा जगत की अपूरणीय क्षति


 

 अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार (सात जुलाई) को निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। उनके निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है। सीएम नीतीश ने कहा कि हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। वह राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे। उनके निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। बिहार विधानसभा के अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है। उन्‍होंने कहा कि दिग्गज फिल्म अभिनेता और ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार के निधन की सूचना से मैं मर्माहत हूं। वह अभिनय जगत के पारस थे। उनके निधन से फिल्म और सामाजिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को दारूण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

गौरतलब है कि सात जुलाई, बुधवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली। 98 साल के दिलीप कुमार उम्रदराज होने के चलते लंबे वक्त से बीमार थे। बीते 1 महीने में उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उन्हें सांस से जुड़ी दिक्कत थी। दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को लेकर उनकी पत्नी सायरा बानो घर के लिए निकल चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें शाम 5 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

Comments