अक्टूबर से शुरू हो सकता है 12+ बच्चों का वैक्सीनेशन जिनको पहला डोज लगेगा उनके दूसरे-तीसरे डोज का स्टाॅक रिजर्व रखा जाएगा

अक्टूबर के पहले सप्ताह से देश में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो सकता है। कोविड टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटागी) के चेयरमैन प्रो. नरेंद्र अरोड़ा ने कहा, अक्टूबर से दिसंबर तक जायडस कैडिला की जायको-डी वैक्सीन की 3 से 5 करोड़ डोज मिलेंगी। इसकी तीन डोज लगनी है, लिहाजा तैयारी उसी अनुसार करनी होगी। अरोड़ा ने कहा, यदि पहले बैच में एक करोड़ डोज आती है, तो पहले फेज में 33 लाख से ज्यादा बच्चों का पंजीकरण नहीं करना चाहिए। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि जिन्हें पहली डोज लगे उन्हें 28वें दिन दूसरी और 56वें दिन तीसरी डोज भी लग सके। सीरम देगी 20 करोड़ डोज- कोवीशील्ड की दो डोज के बीच अंतर घटाने पर विचार केंद्र सरकार कोवीशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच अंतर घटाने पर विचार कर रही है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह जल्द इस पर विचार कर सकता है शुरुआत में कोवीशील्ड की दो डोज के बीच अंतर 4 से 6 हफ्ते था। बाद में इसे बढ़ाकर 4 से 8 हफ्ते और फिर 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया।

Comments