सिनेमाघराें से फिल्मी इंटरवल खत्म नहीं:भोपाल में सिर्फ 2 सिनेमाघर खुले, उनमें भी 20% से कम दर्शक

MP में सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स 20 दिन पहले 15 जुलाई को ही अनलॉक हो चुके हैं, लेकिन भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में सिनेमाघरों से फिल्मी इंटरवल खत्म नहीं हो रहा है। भोपाल में सिर्फ 2 सिनेमाघर खुले हैं। उनमें 20% से भी कम दर्शक 'मॉर्टल कॉम्बेट' और ‘राधे’ मूवी ही देखने पहुंच रहे हैं। नई फिल्म की रिलीज डेट आने के बाद मल्टीप्लेक्स खुलेंगे। 5 अगस्त के बाद नई फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ सकती है। वहीं, इंदौर में एक मल्टीप्लेक्स खुला है। नई फिल्में रिलीज नहीं होने के कारण सिनेमाघरों में पुरानी फिल्में चलाई जा रही हैं। भारत सिनेमा और संगम सिनेप्लेक्स में पुरानी फिल्में ही चलाई जा रही है। दिन में चार शो जरूर चल रहे हैं, पर दर्शकों की संख्या न के बराबर है। इस कारण कई बार शो टाल दिए जाते हैं। ज्योति टॉकीज के संचालक राकेश नरूला बताते हैं कि ज्यादातर पुरानी फिल्में दर्शक ऑनलाइन देख चुके हैं, इसलिए सिनेमाघरों में संख्या कम है। इस कारण भी सभी सिनेमाघर या मल्टीप्लेक्स नहीं खुले हैं। मध्य प्रदेश फिल्म एसोसिएशन के सचिव सैयद अजीजुद्दीन बताते हैं कि घाटे में फिल्में नहीं दिखा सकते हैं, क्योंकि पुरानी फिल्में देखने के लिए कोई सिनेमा हॉल नहीं आता। वर्तमान में यही स्थिति निर्मित हो रही है। हालांकि, 5 अगस्त के बाद नई फिल्म की रिलीज डेट डिक्लीयर होने की उम्मीद है। अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ 19 अगस्त को रिलीज हो सकती है। नई फिल्में आने के बाद सभी सिनेमा हॉल व मल्टीप्लेक्स खुल जाएंगे। सरकार से मदद नहीं मिली, वित्त मंत्री से मिलकर रखी मांगें एसोसिएशन के सचिव अजीजुउद‌्दीन बताते हैं कि कोरोना की वजह से संचालकों की कमर टूट गई है। डेढ़ साल से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स न के बराबर चल पाए हैं। पिछले साल अक्टूबर में अनलॉक हुए थे, लेकिन नई फिल्में नहीं आई थी। इस साल अप्रैल में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स लॉक हो गए थे। जो 15 जुलाई से अनलॉक हुए हैं। दर्शकों की कमी और नई फिल्में नहीं आने के कारण बंद हैं। प्रदेश सरकार से जीएसटी, बिजली का बिल और प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने की मांग कर चुके हैं, पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मिलकर मांगें रखी गई है। हमारी मांग है कि रीडिंग के हिसाब से ही बिजली बिल वसूले जाए। गुजरात में ऐसा ही हो रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स माफ हो। अन्य टैक्स से भी राहत दी जाना चाहिए। भोपाल में इतनी संख्या 9 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर 5 मल्टीप्लेक्स में 22 स्क्रीन सिनेमा घरों को खोलने को लेकर एसओपी सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स तय क्षमता से 50% दर्शकों को एंट्री दे सकेंगे। थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाएगा।

Comments