भोपाल में 25 - 26 को महा वैक्सीनेशन अभियान:डेढ़ लाख नागरिकों वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, अलग-अलग विभाग का रोस्टर प्लान बनाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने की रणनीति

राजधानी भोपाल में 25-26 अगस्त को महावैक्सीनेशन अभियान आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले के अलग-अलग विभाग को रोस्टर प्लान बनाकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए है। भोपाल कलेक्टर कार्याालय में बुधवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक में अविनाश लवानिया ने कहा कि जिले में व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी के अनुसार काम करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को रोस्टर प्लान बनाकर कार्रवाई करने के लिए कहा है । पहला डोज लगवा चुके लोगों से संपर्क बनाएं और उन्हें वैक्सीन का सेकंड डोज लगाने के लिए प्रेरित करें । लवानिया ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि एसडीएम भी अपने - अपने क्षेत्रों में 10 से 15 विशेष वैक्सीनेशन शिविर लगाएंगे । पहले महा वैक्सीनेशन अभियान में लगाए गए कैंप की जगह पर ही वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जाए। इसके लिए क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए महिला बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी और निगम की टीमें नागरिकों से संपर्क करेंगे । कलेक्टर ने कहा कि जिले को अधिक से अधिक वैक्सीन मिलें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं । जिले को दो लाख वैक्सीन मिलने की संभावना है । सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर पर पुनः एक बार समीक्षा कर ले और मिशन को सफल बनाएं। बैठक में अपर कलेक्टर दिलीप यादव, संदीप केरकट्टा, माया अवस्थी, उमराव मरावी, जिला मुख्य स्वास्थय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments