भोपाल में मोबाइल वैन से टीका:आज से वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने नई पहल, मोबाइल वैन गली मोहल्ले में पहुंच लगाएगी वैक्सीन, 2 वैन से होगी शुरुआत

राजधानी भोपाल में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए सोमवार से मोबाइल वैन से भी लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा मिलेगी। यह मोबाइल वैक्सीन वैन अलग- अलग जगहों पर जाकर लोगों को टीका लगाएगी। शुरुआत 2 मोबाइल वैन से की जाएगी, जो गली मोहल्ले में पहुंचे कर वैक्सीन लगाएगी। कलेक्टर अविनाश लवानिया की पहल पर भोपाल में वैक्सीनेशन को गति देने के लिए यह शुरुआत की जा रही है। मोबाइल वैन वैक्सीनेशन के लिए अलग क्षेत्रों में घूमेगी और रुककर विशेष कैंप में वैक्सीन लगाएगी। भोपाल में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए यह नई पहल की जा रही है। इससे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओ और दिव्यांगजनों को वैक्सीनेशन में आसानी होगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसाार शुरुआत में दो वैन शुरू की जाएगी। इसके बाद वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह वैन शुरुआत में उन इलाको में जाएगी, जहां पर कम वैक्सीनेशन हुआ है। जिला प्रशासन की तरफ से महिला एवं बाल विकास विभाग की मदद से कराए सर्वे में कई ऐसे वार्ड मिले है, जहां पर कम वैक्सीन लगी है। इसमें वार्ड 41, वार्ड 17, वार्ड 42, वार्ड 44, वार्ड 10, वार्ड 14, वार्ड 15 समेत अन्य है। वार्ड 41 में 8916 सबसे ज्यादा लोग मिले है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई है। राजधानी में अब तक 21 लाख 43 हजार कुल डोज लगे है। इसमें पहला डोज 16 लाख 41 हजार 387 लोगों को लगा है। वहीं, दूसरा डोज 5 लाख 2 हजार 459 लोगों को लगा है।

Comments