भोपाल में सजा राखी का बाजार:बाजारों में रौनक, अबकी बार स्वदेशी राखियों पर जोर; त्योहार से कारोबार में 30% तक उठाव

भोपाल में बाजारों में लंबे समय के बाद रौनक देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन के चलते लोग कपड़ा, राखी और सराफा दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ है। व्यापारियों की मानें तो त्योहार की वजह से कारोबार में 30% तक उठाव आया है। अबकी बार स्वदेशी राखियों पर ज्यादा जोर है। रविवार को रक्षाबंधन पर्व है। इसके चलते शनिवार सुबह से ही बाजारों में लोग खरीदारी करने पहुंचे। लखेरापुरा, सराफा, चौक, आजाद मार्केट में दोपहर 12 बजे के बाद भीड़ बढ़ गई। न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, बिट्‌ठन मार्केट, कोलार, अवधपुरी आदि बाजारों में भी लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। भोपाल में बनी राखियां बिक रही चौक बाजार में राखी की दुकान लगाने वाले रोहित चौरसिया ने बताया कि अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली और मुंबई से राखियां मंगवाई है। इसके अलावा भोपाल में भी राखी बनाई गई है, जिसकी कीमत 10 से 50 रुपये के बीच है। चायना की राखी नहीं बेची जा रही है। स्वदेशी राखियों पर ही जोर है। पिछले साल की तुलना में कारोबार में उठाव आया है। कपड़ा, नारियल, मिठाई की बिक्री भी रक्षाबंधन के चलते कपड़ा, नारियल और मिठाई की बिक्री भी हो रही है। बैरागढ़, न्यू मार्केट, लखेरापुरा, 10 नंबर मार्केट की कपड़ा दुकानों पर भीड़ है। रविवार को भी भीड़ रहेगी। रक्षाबंधन के चलते पुराने शहर की कपड़ा दुकानें खुली रखी जाएगीं। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि त्योहार के चलते बाजारों में रौनक लौट आई है। कोरोना संक्रमण के चलते ग्राहकों से मास्क पहनकर ही खरीदारी करने की बात कहते हैं। जवानों को बांधी राखी मंत्रालय सुरक्षा में लगे 32वीं बटालियन के जवानों को केयर एंड रिलीफ फाउंडेशन भोपाल से जुड़ी युवतियों ने राखी बांधी। दोपहर 12 बजे रक्षाबंधन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वल्लभ भवन मंत्रालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विश्वास कुमार भटेले मौजूद रहे। इस मौके पर करीब 100 जवानों को तिलक लगाकर राखियां बांधी गई। कर्तव्य निभाते हुए अपनी बहनों से दूर जवानों को अपनेपन का एहसास कराया गया।

Comments