भोपाल में हवा से चलने वाला मिनी क्रूज शुरू:सेलिंग बोट में सुबह-शाम को 300 रुपए, दिन में 200 रुपए प्रति व्यक्ति चार्ज; कपल इंट्री, हजार रुपए में पूरी बोट बुक कर लो

भोपाल के बड़े तालाब की लहरों के साथ हवा में चलने वाला मिन क्रूज यानी सेलिंग बोट आज मंगलवार से शुरू हो गया। हवा की रफ्तार के साथ वन विहार और अन्य नजरों का आनंद लेने के लिए आपको सुबह और शाम के समय 300 रुपए और दोपहर में 200 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसमें एक शर्त यह भी की एक साथ दो टिकट यानी कपल को ही इंट्री दी जाएगी। सबसे बड़ी बात 1000 रुपए में एक घंटे के लिए पूरी बोट बुक की जा सकती है। उद्घाटन करनते हुए पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि बोट में कैप्टन महिला होगी, ताकि महिलाओं टूरिस्ट को सुरक्षा का एहसास रहे। रेट लिस्ट एक घंटे के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 200 रुपए प्रति व्यक्ति सूरज निलकने से सुबह 9 बजे तक 300 रुपए प्रति व्यक्ति शाम 4 बजे से सूरज डूबने तक 300 रुपए प्रति व्यक्ति यह भी सुविधा दोपहर 1 हजार रुपए में एक घंटे के लिए बुक कर सकता हैं। दो घंटे से ज्यादा देर के लिए बुकिंग नहीं होगी। सुबह और शाम को 1800 रुपए एक घंटे के लिए और अधिकतम दो घंटे के लिए कर सकेंगे। अधिकतम 6 सवारी हो सकती हैं। कम से कम दो लोगों की बुकिंग जरूरी है। खाने की सुविधा के लिए प्रति व्यक्ति 150 रुपए खर्च करना होगा। बोट को सजाने के लिए 1 हजार रुपए चार्च देना होगा। यही सभी रेट जीएसटी के साथ हैं। प्रदूषण रहित और पर्यावरण के लिए जरूरी यह बोट प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि वॉटर स्पोर्ट्स का नया फीचर सेलिंग बोट बड़े ताल की शोभा बढ़ाएगा। सेलिंग बोट का प्रदूषण रहित और पर्यावरण हितैषी होना इसे और खास बनाता है। महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोट में क्रू कैप्टन एक महिला को बनाया गया है। टूरिज्म सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रदेश के टूरिज्म होटल, टूरिस्ट स्पॉट और पर्यटन विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में स्थानीय क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जाएगा। खंडवा में स्कूबा डाइविंग शुरू होगी यह गर्व की बात है कि समुद्र में चलने वाली सेलिंग बोट अब भोपाल लेक में चलेगी। पर्यटकों को 1 घंटे के टूर में वन विहार के आसपास के क्षेत्रों में भी यात्रा कराई जाएगी। पर्यटन निगम पर्यटकों को रोमांचक गतिविधियां से जोड़ने के लिए नित नए नवाचार कर रहा है। इसके तहत खंडवा में सैलानी आईलैंड में स्कूबा डाइविंग और केन नदी,बेतवा नदी तथा जबलपुर के भेड़ाघाट में रिवर वाटर राफ्टिंग जैसी गतिविधियां भी प्रारंभ की जाएंगी।

Comments